trendingNow12734188
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

लड़की ने पूछा, पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं? आसान सवाल ने उलझे लोग, जानें...

Police called in hindi Viral Video: एक लड़की ने पब्लिक से पूछा कि "पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?" सवाल आसान था, लेकिन लोग जवाब देने में उलझ गए. किसी ने थानेदार कहा, किसी ने चौकीदार, तो कोई चुप रह गया. असल में पुलिस का हिंदी में सही शब्द ‘आरक्षी’ या 'राजकीय रक्षक' कहा जा सकता है.

लड़की ने पूछा, पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं? आसान सवाल ने उलझे लोग, जानें...
Shivam Tiwari|Updated: Apr 28, 2025, 05:55 PM IST
Share

What police called in Hindi: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने लोगों से एक बेहद आसान सा सवाल पूछा, लेकिन जवाब देने में हर कोई उलझ गया. हालांकि सवाल था, "पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?" सुनने में यह सवाल भले ही आसान लगे, लेकिन जवाब देते वक्त लोग सोच में पड़ गए.

इंस्टाग्राम पर विशी नाम की एक कंटेंट क्रिएटर ने यह वीडियो बनाया है. विशी जयपुर की रहने वाली हैं और पब्लिक प्लेसेज पर लोगों से ऐसे दिलचस्प सवाल पूछने के लिए जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने पुलिस के हिंदी अनुवाद को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब बेहद मजेदार आए.

पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?

वीडियो में देखा जा सकता है कि विशी सबसे पहले एक छोटे बच्चे से पूछती हैं, "पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?"  इसके बाद बच्चे ने बोला, "थानेदार." फिर एक महिला से पूछा गया, तो उसने कहा, "पुलिस भी बोल सकते हैं, इंस्पेक्टर भी." एक लड़के ने पुलिस का हिंदी में अनुवाद "चौकीदार" बता दिया, जबकि एक अन्य लड़के ने पुलिस को "प्रशासन" कह दिया. कई लोग तो बिल्कुल चुप रह गए और कोई जवाब ही नहीं दे पाए.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishi (@vishivlog)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 7 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि हम रोजाना 'पुलिस' शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी सोचा ही नहीं कि इसका हिंदी में क्या मतलब होगा.

AI ने दिया मजेदार जवाब

जब इंटरनेट पर इस सवाल की जांच की गई, तो अलग-अलग जानकारियों से कुछ रोचक बातें सामने आईं. जेनरेटिव AI ने बताया कि पुलिस को हिंदी में "आरक्षी" या "राजकीय जन रक्षक" कहा जाता है. वहीं, Quora पर भी कई साल पहले यह सवाल पूछा गया था, जहां लोगों ने "आरक्षक", "रक्षक", "नगर-पाल" जैसे उत्तर दिए थे. लेकिन सबसे ठोस और व्यावहारिक जवाब दिनेश डागर नाम के एक यूजर ने दिया. उन्होंने समझाया कि पुलिस एक अंग्रेजी शब्द है, जिसे हिंदी ने भी ज्यों का त्यों अपना लिया है. इसलिए हिंदी में भी इसे "पुलिस" ही कहा जाता है. इसका अलग अनुवाद करने की जरूरत नहीं है.

 

Read More
{}{}