trendingNow12716222
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

लड़की ने मच्छर को मारकर किया वो हश्र, जो 'नर्क' में भी नहीं होता होगा! Video देख खौफ में आए लोग

Shocking Video: इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के अजीब शौक दिखाते हैं, लेकिन इस बार एक लड़की ने सबको हैरान कर दिया. उसका शौक है मरे हुए मच्छर इकट्ठा करना! जी हां, यह लड़की मरे हुए मच्छरों को रखती है और उन्हें नाम, समय और जगह के हिसाब से व्यवस्थित करती है.

 
लड़की ने मच्छर को मारकर किया वो हश्र, जो 'नर्क' में भी नहीं होता होगा! Video देख खौफ में आए लोग
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 14, 2025, 07:34 AM IST
Share

Girl Killing Mosquitos: इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के अजीब शौक दिखाते हैं, लेकिन इस बार एक लड़की ने सबको हैरान कर दिया. उसका शौक है मरे हुए मच्छर इकट्ठा करना! जी हां, यह लड़की मरे हुए मच्छरों को रखती है और उन्हें नाम, समय और जगह के हिसाब से व्यवस्थित करती है. आकांक्षा रावत ने इंस्टाग्राम पर इस शौक का एक वीडियो शेयर किया, जिसे 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक लड़की कैमरे की मदद से दूसरी लड़की के शौक को दिखाती है. वह कहती है, "लोगों के कितने अजीब शौक होते हैं, लेकिन इसका शौक सबसे अजीब है. रुकिए, मैं आपको दिखाती हूं." इसके बाद वह एक कागज दिखाती है, जिसमें मरे हुए मच्छर चिपकाए गए हैं.

मच्छरों के नाम, जगह, समय और तारीख

इस कागज पर मच्छरों को टेप से चिपकाया गया है और उनके नाम रखे गए हैं, जैसे 'सिग्मा बॉय', 'रमेश', 'बबली' और 'टिंकू'. लड़की के इस अनोखे शौक को देखकर उसके दोस्त हैरान हैं. कोई उसे "पागल" कहता है तो कोई उसकी तारीफ करता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akku (@akansha_rawat)

 

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने ढेर सारे मज़ेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है." दूसरे ने मजाक में कहा, "खून चूसने वाले मच्छर तो मादा होते हैं, लेकिन नाम लड़कों के दिए गए हैं. पुरुषों की ज़िंदगी कितनी मुश्किल है!" किसी ने लिखा, "ये तो पुरुषों का मज़ाक उड़ा रही है." एक अन्य यूजर ने इसे "रियल डेथ नोट्स" का नाम दे दिया. इन कमेंट्स से साफ है कि लोग इस शौक को देखकर हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं.

यह वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि ऐसा शौक पहले किसी ने नहीं देखा. मच्छरों को मारना आम बात है, लेकिन उन्हें इकट्ठा करके नाम देना और व्यवस्थित करना बेहद अनोखा है. 

Read More
{}{}