trendingNow12842366
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बॉलीवुड गाने 'तड़पाओगे तड़पा लो' पर लड़की ने मंदिर में बनाई रील, भड़क उठे लोग, बोले- महादेव इन मूर्खों को...

सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत कर रहे हैं. कई भक्त दूर-दूर से कांवड़ में जल भरकर ला रहे हैं. हालांकि इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें एक लड़की महादेव के सामने ही बॉलीवुड के गाने पर रील बना रही है.

बॉलीवुड गाने 'तड़पाओगे तड़पा लो' पर लड़की ने मंदिर में बनाई रील, भड़क उठे लोग, बोले- महादेव इन मूर्खों को...
Lalit Kishor|Updated: Jul 16, 2025, 01:18 PM IST
Share

महादेव के प्रिय महीने सावन में लोग शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं. कई भक्त कांवड़ ला रहे हैं तो कई ऐसे भी लोग हैं जिन पर रील का खुमार चढ़ा हुआ है. यह खुमार इतना चढ़ गया कि रीलबाज अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की भगवान शिव को जल चढ़ाते हुए बॉलीवुड के एक गाने पर रील बना रही है. इस रील पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. 

वायरल गाने पर बनाई रील
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का एक पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वायरल गाने पर जमकर रील बना रहे हैं. दरअसल इस गाने की लिरिक्स  'तड़पाओगे, तड़पा लो' हैं. इसी गाने पर यह लड़की भी रील बना रही है. हालांकि दिक्कत रील की नहीं है बल्कि जगह की है. रील का खुमार लेकर लड़की महादेन के मंदिर पहुंच गई और शिवलिंग के सामने की रील बनाने लग गई. वीडियो में दिख रहा है कि लडकी लिप्सिंग और एक्टिंग करते हुए वायरल गाने पर रील बनवा रही है.

यूजर बोले - काला नाग छोड़ दो
सोशम मीडिया पर वायरल इस रील को सोशम मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जहां वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जूता कहां है मेरा.' इस वीडियो को 221.5K से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जहां लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा लिखा कि प्रभु इसके ऊपर काला नाग छोड़ दो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इन लोगों को मंदिर में कोई लतिया क्यों नहीं देता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पुजारी को एक डंडा रखना चाहिए, जो ऐसी हरकत करे उसे 4 डंडे मारकर भगा देना चाहिए. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि महादेव इन मूर्खों को बुद्धि दे नहीं तो इनके पतियों के हाथ में शक्ति दे. इसी तरह वीडियो पर कई लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं.

Read More
{}{}