trendingNow12593907
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

शिकारी खुद शिकार हो गया! ठगी करने आया.. लड़की ने फंसाकर मोमोज मंगवा लिया, और फिर..

Viral news: आजकल साइबर ठगी के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन इस बार एक लड़की ने ठग को ऐसा जवाब दिया कि वह खुद फंस गया. लड़की को गिरफ्तार करने की धमकी देने वाले ठग से उसने मोमोज और चटनी लाने को कह दिया. ठग हक्का-बक्का रह गया और मजाक का शिकार बन गया.

शिकारी खुद शिकार हो गया! ठगी करने आया.. लड़की ने फंसाकर मोमोज मंगवा लिया, और फिर..
Shivam Tiwari|Updated: Jan 09, 2025, 12:09 PM IST
Share

Cyber Thug Viral news: आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को लूटने की कोशिश करते हैं. लेकिन हर बार ठग अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाते. कई बार शातिर ठग खुद भी शिकार बन जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने एक साइबर ठग को ही बेवकूफ बना दिया और उससे मोमोज मंगवा लिए. 

ऑनलाइन ठगों के किस्से आपने खूब सुने होंगे, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. एक स्कैमर ने एक लड़की को फोन किया और उसे धमकाने लगा. उसने कहा कि वह पुलिस वाला है और लड़की को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर आ रहा है. लेकिन लड़की समझ गई कि यह एक ठग है, जो उसे डराकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है.  

ये भी पढ़ें: सुहागरात पर कपल के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती अनोखी प्रथा का किस्सा
 

लड़की ने ठग को बनाया बेवकूफ, मंगवा लिए मोमोज और चटनी

ठग ने लड़की को फोन कर उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी, लेकिन लड़की समझ गई कि यह स्कैम है. उसने ठग से मजे लेते हुए कहा, "अगर आ रहे हो तो रास्ते में अच्छे मोमोज और चटनी लेते आना." ठग हक्का-बक्का रह गया पर लड़की ने यहीं नहीं रुका. उसने कहा, "और हां, मेयोनीज भी लाना, वरना मजा नहीं आएगा." इसके बाद ठग फोट काट देता है, 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना

यह घटना लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, "आज मैंने एक ठग को ठग लिया और उससे मोमोज मंगवा लिए." लड़की की इस कहानी को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. यूजर्स ने इस घटना पर मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "वाह, ठग भी अब डिलीवरी बॉय बन गए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यही सही तरीका है, ठगों को उनके ही जाल में फंसाना." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह तो ठगी के इतिहास में पहला ऐसा मामला है, जहां ठग को ही नुकसान हो गया." 

ये भी पढ़ें:  GATE 2025: डियर इडली चटनी, नो सांभर: गेट स्टूडेंट को मिला मजेदार ईमेल, इंटरनेट पर छाया...
 

ऐसी घटना से सावधान रहे

इस घटना से हमें यह सीखने को मिलता है कि ठगों से न केवल सावधान रहना चाहिए, बल्कि उनकी चालाकियों का जवाब बुद्धिमानी से देना चाहिए. साथ ही कभी-कभी ह्यूमर का इस्तेमाल करके भी बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है.

Read More
{}{}