सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वायरल वीडियो में एक बच्ची सड़क किनारे रो रही है. यह वीडियो काफी भावुक करने वाला है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. इस वीडियो में एक बाइक सवार बच्ची को रोते देखते हुए अपनी बाइक रोकता है और उसे पास बुलाकर रोने का कारण पूछते हुए चुप कराने की कोशिश करता है. वीडियो में बच्ची के रोने का कारण जानने के बाद लोग भड़क उठे.
सड़क पर क्यों रोने लगी बच्ची?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची सड़क किनारे रो रही है. इसके बाद वो डिवाइडर पर बैठकर बुरी तरह से रोना शुरू कर देती है. बता दें कि यह वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ride_with_shikhar नाम के यूजर ने शेयर किया है. जहां पहले वो बच्ची को रोते देखकर अपनी बाइक रोकता है. इसके बाद उसको कई बार पास बुलाता है, लेकिन बच्ची नहीं आती है. हालांकि थोड़ी देर बाद जब पैसे देकर फूल खरीदने के लिए बुलाता है तो वो आ जाती है. बाइक सवार उससे रोने का कारण पूछता है, लेकिन वह कुछ भी नहीं बताती है. वीडियो बना रहे शख्स शिखर ने बताया कि वह बच्ची ऑटो में बैठी सवारी को फूल बेचने के लिए ऑटो के पीछे भाग रही थी. हालांकि ऑटो चालक ने बच्ची को थप्पड़ मार दिया और वह रोने लगी.
कैप्शन से भावुक हुए लोग
बच्ची के रोने का वीडियो शेयर करने वाले शख्स शिखर ने कहा कि उन्होंने बच्ची को समझाने और चुप कराने की कोशिश की. उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची से गुलाब खरीदने और पैसे देने के लिए भी बोला, लेकिन बच्ची ने पैसे नहीं लिए. शिखर ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बच्ची की मदद कैसे की जाए. हालांकि शिखर ने बच्ची को समझाया कि ऐसे किसी भी गाड़ी के पीछे ना दौडे. उन्होंने लिखा कि बच्ची इसलिए नहीं रो रही थी कि किसी ने उससे गुलाब नहीं खरीदा, बल्कि वह इसलिए रो रही थी कि दुनिया ने उसकी मासूम उम्मीदों को तोड़ दिया था.
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं. दरअसल एक एक यूजर ने लिखा कि बच्ची ने पैसे तक नहीं लिए, इसका मतलब है कि वो काफी हद तक टूट चुकी थी. यूजर ने बोला कि गरीबी वाकई एक दर्दनाक सच है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि एक ऑटोवाले को किसी भी बच्ची को मारने का कोई हक नहीं है. शारीरिक हिंसा को किसी भी सूरत में जायज नहीं बताया जा सकता है. कई यूजर्स ने बच्ची को थप्पड़ मारने वाले ऑटो चालक पर कार्रवाई करने की मांग की.