trendingNow12765070
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : वरमाला के दौरान भाव खा रही थी लड़की, दुल्हन को छोड़ सालियों को रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा; देखें वीडियो!

Viral Video : शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला से पहले मिठाई खिलाने की रस्म के दौरान दूल्हे की शरारत दुल्हन को नाराज कर देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा रसगुल्ला दुल्हन को देने की बजाय अपनी सालियों की ओर बढ़ा देता है. इस हरकत पर दुल्हन स्टेज पर ही गुस्से में दूल्हे को डांट देती है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 19, 2025, 10:54 PM IST
Share

Viral Video : शादी के मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें कभी दूल्हा-दुल्हन का स्वैग दिखता है तो कभी कोई फनी मोमेंट सभी का ध्यान खींच लेता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला से पहले मिठाई खिलाने की रस्म के दौरान दूल्हे की एक हरकत दुल्हन को गुस्सा दिला देती है.

दूल्हा सालियों को खिलाने लगा रसगुल्ला

वीडियो में देखा जा सकता है कि रसगुल्ला लेकर दूल्हा पहले दुल्हन को खिलाने जाता है, लेकिन जब दुल्हन थोड़ी नखरे दिखाने लगती है तो वह रसगुल्ला उसकी सहेलियों को ऑफर कर देता है. दूल्हे की ये मस्ती दुल्हन को पसंद नहीं आती और वह स्टेज पर ही उसका हाथ पकड़कर डांटने लगती है. इस सीन को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट्स में मजेदार बातें लिख रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन के इस मजेदार पल वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarcasm.flix नाम के पेज से शेयर किया गया है. लोगों ने दूल्हे की इस हरकत पर जमकर मजेदार कमेंट किए हैं और खूब ठहाके लगाए हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता. हो सकता है यह वीडियो मनोरंजन के लिहाज से तैयार किया गया हो. इस खबर को वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के आधार पर तैयार किया गया है. 

वीडियो देख क्या बोले यूजर्स?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SARCASM FLIX (@sarcasm.flix)

एक यूजर ने लिखा, "बहन तुम अगर नखरे दिखाओगी, तो वो रसगुल्ला किसी और को खिला देगा." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, "साली भी तो आधी घरवाली होती है." तीसरे यूजर ने लिखा, "जब दुल्हन रसगुल्ला नहीं खा रही थी तो बेचारे दूल्हे ने सालियों को ही ऑफर कर दिया – इसमें बुरा क्या है?" अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Read More
{}{}