trendingNow12591394
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

गर्ल्स हॉस्टल में मस्ती का माहौल, लड़कियों ने 'बीड़ी जलइले' गाने पर वार्डन को भी कराया डांस, यूजर्स बोले- ऐसा पहली बार देखा!

Dance video viral: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल की लड़कियां 'बीड़ी जलइले' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. मस्ती के इस माहौल में जब उनकी वार्डन उन्हें रोकने पहुंचती हैं, तो लड़कियां उन्हें घेरकर डांस फ्लोर पर ले आती हैं. यह वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी और खुशी रोक नहीं पा रहे हैं.

गर्ल्स हॉस्टल में मस्ती का माहौल, लड़कियों ने 'बीड़ी जलइले' गाने पर वार्डन को भी कराया डांस, यूजर्स बोले- ऐसा पहली बार देखा!
Shivam Tiwari|Updated: Jan 07, 2025, 02:39 PM IST
Share

girls hostel viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल की लड़कियां डांस कर रही हैं और उनकी वॉर्डन भी उनके साथ मस्ती में शामिल हो जाती हैं. वीडियो में वॉर्डन का हल्का-फुल्का डांस और लड़कियों का उत्साह देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच ऐसा कनेक्शन शानदार है.

'बीड़ी जलइले' पर थिरकीं वार्डन और लड़कियां

यह वीडियो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है, जिसमें हॉस्टल की सभी लड़कियां 'बीड़ी जलइले' गाने पर मजे से डांस करती नजर आ रही हैं। सभी मस्ती में झूम रही होती हैं, तभी उनकी वार्डन वहां आ जाती हैं. तेज म्यूजिक की आवाज से परेशान होकर वार्डन अपने कानों पर हाथ रख लेती हैं. ऐसा लगता है कि अब वार्डन उन्हें डांटेंगी या कोई सख्त कदम उठाएंगी, लेकिन इससे पहले लड़कियां उन्हें घेर लेती हैं और अपने साथ डांस फ्लोर पर ले आती हैं. वार्डन भी उनकी मस्ती में शामिल हो जाती हैं.

छात्राओं को रोकने पहुंची वार्डन बनीं डांस पार्टनर

वीडियो में दिखाया गया है कि सभी लड़कियां मिलकर अपनी वार्डन का हाथ पकड़ लेती हैं और उन्हें डांस करने के लिए मना लेती हैं. लड़कियां वार्डन को घेरकर डांस करने लगती हैं. वार्डन भी लड़कियों का उत्साह देखकर मुस्कुरा देती हैं और उनके साथ डांस करना शुरू कर देती हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "वार्डन आई थी रोकने, उन्हें भी नचवा दिया."  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NIDHI (@niidhi_0.0)

सोशल मीडिया पर बंपर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @niidhi_0.0 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि ऐसा तो बहुत कम देखने को मिलता है, वरना वार्डन आमतौर पर इतनी सख्त होती हैं. एक यूजर ने लिखा, "कहां होती हैं ऐसी वार्डन, हमारी वाली तो हर समय एप्लिकेशन और फाइन के चक्कर में लगी रहती थी." दूसरे ने मजाक में कहा, "वार्डन ने सोचा होगा- पहले डांस कर लेती हूं, फिर सारा हिसाब कर दूंगी." तीसरे यूजर ने लिखा, "हमारी वार्डन होती तो बंदूक तान देती."  

Read More
{}{}