Goat Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरी बिजली के तारों पर चढ़कर घास खाती नजर आ रही है. अब तक आपने बकरियों को पहाड़ों, दीवारों या पेड़ों पर चढ़ते देखा होगा, लेकिन तारों पर बैलेंस बनाकर चलती हुई बकरी शायद ही किसी ने देखी हो.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बिजली के तार पर दिखी घास के लिए जान की बाजी लगाती
वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरी बिजली के खंभों से लटक रहे तारों पर बेहद आराम से खड़ी है. वह न सिर्फ अपना संतुलन बनाए हुए है, बल्कि एक ओर झुकी हुई घास को मजे से चबा रही है. बकरी की ये हरकत किसी बाजीगर से कम नहीं लग रही. लोगों ने तो इसे "स्पाइडरमैन बकरी" तक कह दिया है.
सोशल मीडिया पर वीडिोय हुआ वायरल
इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के अकाउंट ले पोस्ट किया गया है.जिसे अब तक 3 लाख 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो गोट ऑफ द ईयर है.” वहीं एक और ने मजाक करते हुए लिखा, “जब जमीन पर घास खत्म हो जाए, तो बकरी भी उड़ना सीख जाती है. हालांकि कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और सवाल भी उठा रहे हैं. कुछ का मानना है कि यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है, क्योंकि बिजली के तारों पर इस तरह से चलना बेहद जोखिम भरा होता है. तारों में करंट होता है और जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है. जबकि, यह वीडियो कब का है और कहां का कुछ जानकारी नहीं है.
30 फीट तक ऊपर चढ़ सकती हैं बकरिया
वैसे तो बकरियां पहाड़ों और पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होती हैं. मोरक्को में अरगन पेड़ों पर फल खाने के लिए बकरियों को 30 फीट तक ऊपर चढ़ते देखा गया है. पहाड़ी इलाकों की माउंटेन गोट्स तो खड़ी और फिसलन भरी चट्टानों पर भी आसानी से चल लेती हैं. लेकिन बिजली के तारों पर इस तरह चलना कुछ ज़्यादा ही अजीब और खतरनाक लगता है.