trendingNow12659647
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ब्रिटेन में 50 करोड़ की गोल्‍डन टॉयलेट सीट चोरी, नाम है 'अमेरिका', कोर्ट तक पहुंचा मामला

Gold Toilet Seat Stolen: ब्रिटेन में चोरी हुए 50 करोड़ रुपये के टॉयलेट सीट के मामले को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इस टॉयलेट सीट का वजन 98 किलोग्राम है.    

ब्रिटेन में 50 करोड़ की गोल्‍डन टॉयलेट सीट चोरी, नाम है 'अमेरिका', कोर्ट तक पहुंचा मामला
Shruti Kaul |Updated: Feb 25, 2025, 08:47 AM IST
Share

Gold Toilet Seat Stolen: ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस से 14 सितम्बर साल 2019 की सुबह 18 कैरेट के सोने से बना टॉयलेट चोरी हो गया था. अब चोरी को लेकर इसके आरोपियों के खिलाफ ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. बता दें कि ब्लेनहेम पैलेस एक बेहद बड़ी ब्रिटिश हवेली है, यहां पर विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. कोर्ट के मुताबिक इस बेशकीमती टॉयलेट सीट की चोरी के मामले में मुकदमा चलाने वाले 3 लोगों में से 1 ने इसे चुराया था और बाकी 2 लोगों ने लूटे गए सामान को बेचने में मदद की थी. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में रजाई-कंबल वाले दिन अब उड़नछू, 30 डिग्री जाएगा पारा, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी ढाएगी कहर

टॉयलेट सीट का नाम 'अमेरिका' 
पूरी तरह सोने से बने इस टॉयलेट सीट की कीमत 50 करोड़ रुपये है. इसे पहली बार न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में रखा गया था. साल 2017 में इसे डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में रखने के लिए किराए पर दिया गया था. इटालियन आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन ने इस टॉयलेट सीट का नाम 'अमेरिका' रखा था. इसे धन, लालच, कला और पूंजीवाद पर व्यंग्य कसने के लिए यह नाम दिया गया था. 

टॉयलेट सीट का नहीं लगा पता 
बता दें कि चोरी के बाद से इस टॉयलेट सीट का आज तक पता नहीं लग पाया है. माना जाता है कि इसे काटकर बेच दिया गया है. इस सोने के टॉयलेट का वजन 98 किलोग्राम था. वहीं इसका 6 मिलियन डॉलर में बीमा करवाया गया था. इसके अलावा सोने की कीमत उस वक्त 3.5 मिलियन थी. ब्लेनहेम पैलेस में प्रदर्शनी पर लगाए गए इस टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने के लिए गेस्ट 3 मिनट का समय लेते थे. 

ये भी पढ़ें- जिस पुलिस से मांगी मदद वही बना हैवान, दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची नाबालिग के साथ कांस्टेबल ने किया रेप  

टॉयलेट सीट हुआ चोरी 
इस टॉयलेट सीट को चोरी करने वाले मुख्य आरोपी जेम्स शीन ने 5 साल बाद 3 अप्रैल 2024 को ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में इसकी साजिश रचने का जुर्म कबूला था. शीन पहले से ही चोरी से जुड़े एक दूसरे मामले में सजा काट रहा है. शीन के अलावा 3 और भी लोगों पर भी इस सोने के टॉयलेट को चोरी करने का आरोप लगा है, हालांकि इन आरोपियों ने इसपर अपना हाथ होने से मना कर दिया है. 

Read More
{}{}