trendingNow12858122
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Naked होकर घर में घूम रहा था शख्स, गलती से Google ने कर लिया कैप्चर! देने पड़े 10 लाख रुपये

Google Policy In Argentina: अर्जेंटीना के एक शख्स को गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरे द्वारा नग्न अवस्था में तस्वीर खींचे जाने के मामले में कोर्ट से मुआवजा मिला है. यह मामला तब सामने आया जब 2017 में गूगल की कार ने उसके घर के बाहर से तस्वीर ली और वह इंटरनेट पर वायरल हो गई.

 
Naked होकर घर में घूम रहा था शख्स, गलती से Google ने कर लिया कैप्चर! देने पड़े 10 लाख रुपये
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 28, 2025, 11:17 AM IST
Share

Google Street View: अर्जेंटीना के एक शख्स को गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरे द्वारा नग्न अवस्था में तस्वीर खींचे जाने के मामले में कोर्ट से मुआवजा मिला है. यह मामला तब सामने आया जब 2017 में गूगल की कार ने उसके घर के बाहर से तस्वीर ली और वह इंटरनेट पर वायरल हो गई. इस घटना के बाद व्यक्ति ने गूगल पर मानहानि और प्राइवेसी के उल्लंघन का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया.

क्या हुआ था उस दिन?

यह घटना अर्जेंटीना के एक छोटे कस्बे की है, जहां एक पुलिसकर्मी अपने आंगन में नग्न घूम रहा था. उसके आंगन की दीवार लगभग 6.5 फीट ऊंची थी, लेकिन गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरे ने उसके पीछे से तस्वीर कैप्चर कर ली. तस्वीर में उसका घर, सड़क का नाम और घर का नंबर भी साफ दिख रहा था. यह तस्वीर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे उसे पड़ोसियों और सहकर्मियों के बीच मजाक का सामना करना पड़ा.

गूगल ने क्या कहा?

गूगल ने अपनी सफाई में कहा कि दीवार इतनी ऊंची नहीं थी कि तस्वीर कैप्चर होने से रोका जा सके. साथ ही, गूगल का कहना था कि तस्वीरें सार्वजनिक जगहों से ही ली जाती हैं, इसलिए इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. हालांकि गूगल के स्ट्रीट व्यू में चेहरे और गाड़ियों के नंबर प्लेट धुंधले करने की पॉलिसी है, लेकिन इस मामले में पूरा शरीर स्पष्ट दिख रहा था.

कोर्ट का क्या फैसला आया?

पहले एक निचली अदालत ने शख्स का दावा खारिज कर दिया था, यह कहते हुए कि उसे खुद ध्यान रखना चाहिए था. लेकिन अपील कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह व्यक्ति की गरिमा और निजी जीवन में सीधा हस्तक्षेप है. कोर्ट ने गूगल को लगभग 12,500 डॉलर (अर्जेंटीना पेसो के बराबर) का मुआवजा देने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि यह तस्वीर निजी संपत्ति के अंदर से ली गई थी, जो पूरी तरह से गलत है.

गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी क्या कहती है?

गूगल ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि स्ट्रीट व्यू में चेहरों और गाड़ियों के नंबर प्लेट को ब्लर करने की तकनीक अपनाई जाती है. इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति "रिपोर्ट ए प्रॉब्लम" टूल का इस्तेमाल करके अपने घर या शरीर की तस्वीर को ब्लर करने की रिक्वेस्ट कर सकता है.

पहले भी विवादों में रहा है गूगल

2019 में गूगल ने स्ट्रीट व्यू प्रोजेक्ट के जरिए निजी जानकारी इकट्ठा करने के आरोपों पर 13 मिलियन डॉलर का सेटलमेंट किया था. 2010 में अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक दंपति के घर की तस्वीर खींचने पर गूगल को 1 डॉलर का जुर्माना देना पड़ा था.

Read More
{}{}