Viral News: आज के समय में जहां अच्छी नौकरी मिलना लोगों का सपना बन चुका है, वहीं एक छात्र को घर बैठे अमेरिकी कंपनी से शानदार ऑफर मिला. उसे फुल स्टैक डेवलपर इंटर्न की भूमिका के लिए चुना गया और कंपनी ने भविष्य में 12 लाख रुपये से ज्यादा सालाना सैलरी देने का वादा भी किया. इंटर्नशिप के लिए ₹35,000-₹40,000 तक स्टाइपेंड की पेशकश की गई थी, जिससे छात्र काफी उत्साहित हो गया.
शर्त सुनकर उड़े होश
’
सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन फिर आई वो एक शर्त जिसने छात्र को सोचने पर मजबूर कर दिया. कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकन टाइमजोन के अनुसार काम करना होगा, इस पर छात्र राजी हो गया. लेकिन इसके बाद कंपनी ने कहा, “तुम्हें पूरे वर्किंग आवर्स मीटिंग में रहना होगा और कैमरा ऑन रखना होगा.” इसके बाद यह शर्त सुनकर छात्र हैरान रह गया. उसने कंपनी से अनुरोध किया कि हर वक्त मीटिंग में रहना और कैमरा ऑन रखना संभव नहीं है, लेकिन कंपनी पीछे नहीं हटी.
Camera should be on during working hours | US working hrs
byu/unbeatable697 indevelopersIndia
ऑफर ठुकराया
काफी सोच-विचार के बाद छात्र ने ऑफर ठुकरा दिया. लेकिन बाद में जब उसने अपने दोस्तों और सीनियर्स से बात की, तो कई लोगों ने कहा कि उसे यह ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए था, क्योंकि वह टियर-3 कॉलेज से है और ऐसे मौके दोबारा नहीं मिलते. अब वह परेशान है और पछता रहा है कि कहीं उसने गलती तो नहीं कर दी.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी सलाह
इस पूरी कहानी को छात्र ने रेडिट पर शेयर किया और लोगों से राय मांगी. कुछ लोगों ने कहा, “मानसिक शांति सबसे जरूरी है, कैमरा ऑन रखकर कौन 8 घंटे तक बैठ सकता है?” वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा, “ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा, उसे समझौता कर लेना चाहिए था. ” एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई आप को ये काम कर लेना चाहिए."