Grandfather Marries Granddaughter: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी 25 साल की पोती से शादी कर ली है. इस वीडियो में दोनों शादीशुदा जोड़े की तरह खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन यही खुशी अब बड़ी बहस का कारण बन गई है.
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
यह वीडियो सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया था, लेकिन कुछ ही समय में यह इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल गया. वीडियो में एक रिपोर्टर बुजुर्ग व्यक्ति और युवती से सवाल करता है. बुजुर्ग कहते हैं, "जब वो पैदा हुई थी, तभी मुझे उससे प्यार हो गया था. मैंने इंतजार किया कि वो बड़ी हो जाए और फिर हमने शादी कर ली." इस दावे ने लोगों को हैरान कर दिया है.
युवती की राय क्या है?
25 वर्षीय महिला ने वीडियो में कहा कि वह इस शादी से बहुत खुश है. उसके अनुसार, उसके ‘पति’ यानी दादा हमेशा उसे प्यार और सम्मान देते हैं. इंटरव्यू लेने वाले और आसपास मौजूद लोग भी इस बयान से हैरान और असहज हो जाते हैं.
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी. यूजर्स ने इसे नैतिकता के खिलाफ और घिनौना करार दिया. इस तरह के रिश्तों को लेकर समाज में संवेदनशीलता और परंपराओं की बातें भी उठने लगी हैं. इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल भी उठ रहे हैं. कई यूजर्स और फैक्ट-चेक वेबसाइट्स का मानना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है, यानी इसमें दिखाए गए लोग एक्टिंग कर रहे हैं. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जो केवल व्यूज और लाइक्स के लिए बनाए गए थे. हालांकि, जी न्यूज इस खबर की पुष्टि नहीं करता है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर खबर को तैयार की गई है.