trendingNow12774381
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन की हो रही थी ग्रैंड एंट्री, तभी घुस आया खूंखार जानवर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

Groom Bride And Rhino Viral Video:  नेपाल के चितवन में एक शादी के दौरान अचानक एक गैंडा वेन्यू में घुस आया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. गैंडा शांत था और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. लोग उसकी "रॉयल एंट्री" देखकर हैरान हो गए.   

Viral Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन की हो रही थी ग्रैंड एंट्री, तभी घुस आया खूंखार जानवर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
Shivam Tiwari|Updated: May 26, 2025, 08:17 PM IST
Share

Rhino Viral Video: शादी का दिन हर किसी की लाइफ का एक अहम और यादगार लम्हा होता है. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग तमाम तरह की प्लानिंग करते हैं. इतना ही नहीं, लोग इसे मेमोरेबल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है.  जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की गई थी. एक गैंडा सीधा शादी के वेन्यू में घुस आया. लोगों को कुछ पल के लिए लगा कि ये कोई प्रैंक है या किसी ने गैंडे की ड्रेस पहन रखी है, लेकिन जैसे ही उसकी चाल और आकार साफ दिखा. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

नेपाल की शादी में हुई ऐसी वाइल्ड एंट्री कि देखकर उड़ जाएंगे होश!

 यह घटना नेपाल के चितवन जिले का बताया जा रहा है, जहां पास ही स्थित चितवन नेशनल पार्क से अक्सर जानवर शहरों में आ जाते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था .एक शादी समारोह में गैंडे की एंट्री ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडा पूरी शांति और जिज्ञासा के साथ रिसेप्शन एरिया में घूम रहा है. उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि लाइटों और फूलों से सजे गार्डन में टहलता रहा. मेहमान पहले तो डर गए लेकिन जब देखा कि गैंडा आक्रामक नहीं है, तो कई लोग वीडियो बनाने लगे. वहीं कुछ लोगों ने हंसते हुए कहा  “यह तो जंगल का VIP गेस्ट है.” वहीं दूल्हा-दुल्हन भी इस अनोखे मोमेंट को देखकर चौंक गए.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

 वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर nepalinlast24hr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 82 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किए हैं. लोगों ने इस गैंडे की "रॉयल एंट्री" पर मजेदार कमेंट किए हैं किसी ने लिखा, “शादी में इनविटेशन भेजना जरूरी नहीं, गेस्ट खुद चलकर आ जाते हैं.” एक और यूजर ने कहा, “अब शादी का असली स्टार ये गैंडा है.”

Read More
{}{}