trendingNow12752850
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये है ऑनलाइन का...! YouTube से डांस सीखकर आया दूल्हा, स्टेज पर हो गया फुस्स, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Dulha Dulhan Ka Video Viral: एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूट्यूब से डांस सीखकर स्टेज पर पहुंचता है, लेकिन वहां सब गड़बड़ हो जाता है. उसके अजीब स्टेप्स देखकर मेहमान हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वीडियो देखकर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये है ऑनलाइन का...! YouTube से डांस सीखकर आया दूल्हा, स्टेज पर हो गया फुस्स, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Shivam Tiwari|Updated: May 11, 2025, 10:54 AM IST
Share

Viral Video: आजकल हर काम के लिए लोग यूट्यूब का सहारा लेते हैं. चाहे खाना बनाना हो, कुछ नया सीखना हो या फिर डांस करना हो. लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन सीखना भारी भी पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा यूट्यूब से डांस सीखकर शादी में स्टेज पर पहुंचता है, लेकिन जैसे ही म्यूजिक बजता है... सब गड़बड़ हो जाता है. उसके स्टेप्स इतने गड़बड़ होते हैं कि देखने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पाते.

ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! ये आंटी तो निकलीं सुपरहीरो! वायरल वीडियो में किया ऐसा कारनामा कि सब देखते रह गए!

शादी में डांस करने उतरा दूल्हा, फिर जो हुआ देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे!

वीडियो की शुरुआत शादी की रस्मों से होती है. दूल्हा सज-धज कर स्टेज पर आता है, मेहमान कुर्सियों पर बैठे हुए हैं और डीजे तेज धुन बजा रहा है. अचानक दूल्हा उठता है और पूरे जोश के साथ डांस करने लगता है. शुरुआत में लोग सोचते हैं कि अब कुछ कमाल होने वाला है, लेकिन जैसे-जैसे उसके स्टेप्स सामने आते हैं, वहां मौजूद हर किसी की हंसी छूट जाती है.

ये भी पढ़ें: सौ साल का अनोखा रहस्य! कबाड़ में मिला राजा-महाराजाओं के जमाने का डिब्बा, खोलते ही निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश!

दूल्हा बार-बार डांस स्टेप्स भूल जाता है कभी हाथ ऊपर करता है, तो पैर कुछ और कर रहा होता है। उसके चेहरे के हाव-भाव साफ बता रहे थे कि वह काफी नर्वस है और जो कुछ उसने सीखा था, वह सब भूल चुका है. देखने वाले यह अंदाजा लगाने लगते हैं कि शायद उसने यूट्यूब से डांस सीखने की कोशिश की थी, लेकिन असली मंच पर सब गड़बड़ हो गया. थोड़ी ही देर बाद दुल्हन की भी एंट्री होती है. दूल्हा उसे स्टेज पर खींचता है. दुल्हन पहले तो झिझकती है, लेकिन फिर स्टेज पर आ जाती है. जैसे ही वह दूल्हे के डांस स्टेप्स देखती है, उसकी हंसी छूट जाती है. वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती और दोनों का डांस अब एक कॉमेडी शो में बदल जाता है.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर shayaripriya01 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लोखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि, कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "दूल्हा स्टेप भूल गया, लेकिन हंसी दिला गया", तो किसी ने मजाक में कहा, "ऑनलाइन सीखा, ऑफलाइन पिटा."

Read More
{}{}