Trending Video: शादी में दुल्हन की एंट्री और दूल्हे के डांस के बिना मजा अधूरा लगता है. लेकिन सोचिए, अगर दूल्हा अपनी दुल्हन के बजाय सालियों के साथ जोरदार डांस करने लगे, तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी सालियों के साथ स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाता दिख रहा है. वहीं, दुल्हन स्टेज से बाहर खड़ी शर्माते हुए अपने दूल्हे को निहार रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: Birthday पर दादी ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए
सालियों संग दूल्हे का धमाकेदार डांस
शादी समारोह के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी सालियों के साथ स्टेज पर "तेरे घर आया" गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है. सालियों और दूल्हे की यह परफॉर्मेंस न सिर्फ महफिल लूट रही है, बल्कि इंटरनेट यूजर्स का भी दिल जीत रही है. दुल्हन भी यह नजारा देख शर्म से लाल हो जाती है और इस खूबसूरत पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दूल्हे के डांस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर king_of_guna_6268 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं. 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइन किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा – "भाई, इतना कॉन्फिडेंस आखिर मिलता कहां से है?" दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा – "शादी को मजाक बना रखा है इन लोगों ने!" तीसरे ने मजाक में लिखा – "ऐसा लग रहा है, जैसे स्कूल में कोई ग्रुप डांस प्रोग्राम चल रहा हो." यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.