Bride Groom Video: शादी में वो पल जो हमेशा मजेदार और यादगार होता है, वह होता है दूल्हा का अपनी साली को मिठाई खिलाना. हर शादी में यह रस्म बहुत खास मानी जाती है क्योंकि इसमें प्यार के साथ थोड़ी मस्ती और हंसी-मजाक भी चलता है. लेकिन हाल ही में एक शादी का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए . इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा बड़ी ही नाजुक और प्यार से अपनी साली को गुलाब जामुन खिलाने वाला था. साली भी झुमकों को झटका रही थीं और थोड़ी शरमाई-सी नजर आ रही थीं. जैसे ही दूल्हा मिठाई का टुकड़ा हाथ में लेकर साली की ओर बढ़ा तभी पीछे से उसके दोस्त ने बिना किसी बताए एक ऐसा करतब दिखाया कि सबके होश उड़ गए.
दूल्हा खिला रहा था साली को मिठाई
दूल्हे के दोस्त ने अचानक दूल्हे के हाथ पर जोर से टप्पा मारा. उस टप्पे से गुलाब जामुन हवा में उड़ गया और सीधे साली के मुंह में जा घुसा. वो पल इतना मजेदार था कि वहां मौजूद सभी लोग कुछ सेकंड के लिए सन्न रह गए. लेकिन कुछ ही देर में पूरे मंडप में ठहाके गूंजने लगे. साली की आंखें बड़ी हो गई थीं, जैसे कोई अनहोनी हो गई हो. दूल्हा तो खुद ही चौकन्ना रह गया और समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो गया. वीडियो में दूल्हे का दोस्त बड़ी शरारत के साथ मुस्कुरा रहा था और उसके चेहरे पर ऐसा दिख रहा था जैसे उसने कोई बड़ा कारनामा कर दिया हो. उसने दूल्हे की पीठ थपथपाई और मजाक में कहा, “भाई, निशाना एकदम बढ़िया था, IPL में सेलेक्शन करवा देते हैं.”
वीडियो देख शर्म से पानी-पानी हो गए लोग
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर baaba_0001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. जबकि, 70 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे आदमी बहुत खतरनाक होते हैं भाई,” तो वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, “ऐसे लोग पूरी बारात वापस लौटाने और पिटवाने का दम रखते हैं.” कुछ लोगों ने तो सुझाव दिया कि “ऐसे लोगों को बारात में लेकर ही नहीं जाना चाहिए.”