trendingNow12774512
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: ये दूल्हा है या माइकल जैक्सन का अवतार? शादी में किया ऐसा डांस कि..., फैंस बोले- भाई, तू तो छा गया

Shaadi ka video: सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का ब्रेक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण अर्जुन फिल्म के रैप सॉन्ग पर माइकल जैक्सन जैसे मूव्स कर रहा है. लोग उसके कॉन्फिडेंस और डांस की तारीफ कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

WATCH: ये दूल्हा है या माइकल जैक्सन का अवतार? शादी में किया ऐसा डांस कि..., फैंस बोले- भाई, तू तो छा गया
Shivam Tiwari|Updated: May 26, 2025, 11:03 PM IST
Share

Groom Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से वेडिंग कपल के खूबसूरत पलों के वीडियो सामने आते रहते हैं. खासकर तब, जब वेडिंग सीजन चल रहा हो. शादी से सबसे ज्यादा दुल्हन की एंट्री, बारातियों के मस्ती भरे डांस, वेडिंग स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक और कपल डांस के वीडियो वायरल होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूल्हे के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा माइकल जैक्सन स्टाइल में डांस करता नजर आ रहा है. जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

शादी में ऐसा जलवा दिखाया कि मेहमानों के भी होश उड़ गए

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा एक रैप सॉन्ग पर ब्रेक डांस कर रहा है. यह सॉन्ग बॉलीवुड फिल्म "करण अर्जुन" की थीम पर आधारित है. डांस की शुरुआत एक प्रसिद्ध डायलॉग “ठाकुर तो गयो.” से होती है, जो इस गाने का हिस्सा है. दूल्हा अपने डांस मूव्स में गर्दन और कंधे को ऐसे झुकाता और घुमाता है कि हर कोई उसकी ओर देखता ही रह जाता है. इसके बाद जब राखी का डायलॉग आता है, “मेरे करण अर्जुन आएंगे,” तब दूल्हे का स्वैग और कॉन्फिडेंस देखकर हर किसी की तालियां बजने लगती हैं. दूल्हे के डांस में जो स्टाइल और एनर्जी दिखती है, उसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि उसने इतने कम समय में यह सब सीखा होगा. ऐसा लगता है कि उसने इसके लिए काफी मेहनत की है. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दूल्हे राजा खुद को रोक नहीं पाए.” खबर लिखे जाते तक  38 हजार से ज्यादा बार देखा  जा चुका हैं जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोग दूल्हे के कॉन्फिडेंस और डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “दूल्हे के अंदर माइकल जैक्सन की आत्मा प्रवेश कर गई.” दूसरे ने लिखा, “भाई ऐसा कॉन्फिडेंस किसी को ना आए.” तीसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा, “अभी से नाचने की आदत डाल ले, कल को मेहरारू नचाए तो दिक्कत नहीं होगी.” चौथे यूजर ने मज़ाक में लिखा, “इतने में तो हमारे बाराती पिट जाते.” एक और यूजर ने दूल्हे को ‘टार्जन’ तक कह दिया.

Read More
{}{}