trendingNow12702266
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

दूल्हे ने जूता चुराई की रस्म में किया नखरा, सालियों ने स्टेज पर मचाया हंगामा, फिर किया...

Jija Sali ka video: जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे ने नखरा दिखाया तो सालियों ने उसे स्टेज से गिरा दिया और जूता चुराने में सफल हो गईं. बाद में एक शख्स ने उन्हें जूता देने के लिए पैसे गिनते हुए दिखाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

दूल्हे ने जूता चुराई की रस्म में किया नखरा, सालियों ने स्टेज पर मचाया हंगामा, फिर किया...
Shivam Tiwari|Updated: Apr 01, 2025, 09:28 PM IST
Share

Bride Groom Video: शादी का सीजन हमेशा ही मजेदार और हंसी-ठहाकों से भरा होता है. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो का तांता लगा रहता है, जिसमें कभी पंडित जी के फनी वीडियो कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री तो कभी रिश्तेदारों के बॉलीवुड गाने पर डांस के वीडियो वायरल होते हैं. इसी लिस्ट में एक और मजेदार वीडियो शामिल हुआ है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो है जूता चुराई की रस्म का है. जिसमें दूल्हे ने अपनी नखरेबाजी दिखा दी,  इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि वीडियो देख कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

दूल्हे की नखरेबाजी पर सालियों का कड़ा जवाब

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के स्टेज पर सालियां दूल्हे को घेर कर बैठी होती हैं. काफी मज़ाक चल रहा है, और सभी के चेहरे पर हंसी-खुशी साफ दिख रही है. अचानक ही, जूता चुराई की रस्म शुरू होती है, जिसमें सालियां दूल्हे से उसका जूता चुराने की कोशिश करती हैं. लेकिन दूल्हा अपने जूते की सुरक्षा के लिए नखरे दिखाने लगता है. वह जूते को अपने पैरों में कस कर पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन सालियां उसे किसी भी कीमत पर हारने नहीं देतीं.

 

फिर जो हुआ, वह हर किसी को हैरान कर देता है. सालियां एक साथ मिलकर दूल्हे को स्टेज से नीचे गिरा देती हैं, फिर उनकी पूरी टीम दूल्हे के जूते को छीनने में जुट जाती है. दूल्हे का चेहरा देखने लायक होता है, क्योंकि वह अपनी नखरेबाजी के बावजूद जूता नहीं बचा पाता है. इसके बाद सालियां जूते पर अपनी जीत का जश्न मनाते हुए, एक शख्स से कैश रुपये लेकर दूल्हे को जूता वापस देती हैं. इस प्रक्रिया को देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है, दूल्हे को भी समझ में आ जाता है कि नखरे दिखाने का क्या नतीजा हो सकता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @bridal_lehenga_designn से शेयर किया गया है और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. वीडियो में सालियों की मस्ती, दूल्हे का नखरा और जूता चुराई की मजेदार प्रक्रिया ने सभी को खूब एंटरटेन किया है. लोग इस वीडियो को देख कर ना सिर्फ हंसी से लोटपोट हो रहे हैं, बल्कि कई लोग दूल्हे के नखरे के बाद सालियों की टीम को सलाम भी कर रहे हैं.

Read More
{}{}