Blinkit Viral News: गुरुग्राम की रहने वाली कोमल कटारिया ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए ब्लिंकिट की 10-मिनट एंबुलेंस सेवा की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे इस फास्ट मेडिकल सर्विस ने उनके दादा जी की जान बचाई.
कोमल ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि उनके दादा जी को अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो गई, और उन्हें तुरंत डॉक्टर की जरूरत थी. उन्होंने ब्लिंकिट की एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और आमतौर पर एंबुलेंस के लिए लगने वाले लंबे इंतजार और अव्यवस्था की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन जो हुआ उसने उन्हें चौंका दिया.
ब्लिंकिट की 10 मिनट एंबुलेंस सर्विस ने बचाई दादा जी की जान
पोस्ट में उन्होंने बताया, "केवल कुछ ही मिनटों में एंबुलेंस हमारे दरवाजे पर थी. इतनी तेज सेवा मैंने पहले कभी नहीं देखी." एंबुलेंस में आए पैरामेडिक्स बेहद प्रोफेशनल थे. उन्होंने मौके पर ही उनके दादा जी के ब्लड प्रेशर, शुगर और ऑक्सीजन लेवल की जांच की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने से पहले उचित रूप से स्थिर किया. कोमल ने बताया कि इस सेवा की सबसे खास बात सिर्फ उनकी तेज़ी नहीं थी, बल्कि उनका दया और ईमानदारी भरा व्यवहार था. उन्होंने लिखा, "पैरामेडिक्स ने हमें अस्पताल में अकेला नहीं छोड़ा. वे तब तक रुके रहे जब तक डॉक्टर आकर दादा जी का चेकअप नहीं कर लेते. मेरी मां ने आभार स्वरूप उन्हें कुछ पैसे देने चाहे, लेकिन उन्होंने विनम्रता से इनकार कर दिया."
जोमैटो के संस्थापक का क्या रिप्लाई
ब्लिंकिट की 10-मिनट एंबुलेंस सेवा ने एक महिला के दादा जी की जान बचाई, जिसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पोस्ट पर ज़ोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई और दादा जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की. गुड़गांव में शुरू हुई यह 24/7 आपातकालीन सेवा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस है और इसमें प्रशिक्षित पैरामेडिक्स मौजूद रहते हैं. यह सेवा तेजी और विश्वसनीयता के साथ मेडिकल सहायता प्रदान कर रही है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में लोगों को समय पर मदद मिल रही है.