trendingNow12729508
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

'अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम...', बौखलाया आतंकी हाफिज सईद; वायरल हो रहा वीडियो

Hafiz Saeed Viral Video: पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद के एक पुराने वीडियो को वायरल कर भारत को धमकी देने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कह रहा है, 'अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम तेरी सांसें बंद कर देंगे. दरियाओं में खून बहेगा.'

'अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम...', बौखलाया आतंकी हाफिज सईद; वायरल हो रहा वीडियो
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 24, 2025, 04:50 PM IST
Share

Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक दहशतगर्दाना हमले से पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले में 26 बेगुनाह मासूम लोगों की मौत के बाद भारत ने बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. साथ ही पाकिस्तान उच्चायोग के रक्षा व सैन्य सलाहकारों को भारत छोड़ने का हु्क्म दे दिया है. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और पाकिस्तान ने पाकिस्तान को धमकी देने के लिए आंतकी हफीज सईद का सहारा लिया है.  

पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद के एक पुराने वीडियो को वायरल कर भारत को धमकी देने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कह रहा है, 'अगर तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो हम तेरी सांसें बंद कर देंगे. दरियाओं में खून बहेगा.'

'पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है'

वीडियो में आंतकी सईद आगे कहता है, ‘तू कहता है कि पाकिस्तान का पानी रोकेंगे, कश्मीर में डैम बनाकर पानी रोकोगे, पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है, CPEC यानी चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर के मंसूबों को नाकाम करना चाहता है.' रिपोर्ट के मुताबिक, ये  वीडियो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने  की ये कार्रवाई
पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 मासूम लोगों की मौत से भारत में जहां एक तरफ मातम पसरा हुआ वहीं  गुस्सा और शोक की भी लहर है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीनियर अफसरों के साथ कई अहम मीटिंग की. साथ ही, बधुवार को CCS की बड़ी बैठक की, जो करीब ढाई घंटे तक चली. इस मीटिंग के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारत ने कई प्रतिबंधों का ऐलान किया, जिसमें सबसे अहम है सिंधु जल समझौते पर रोक है.

साथ ही, भारत सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया. जबकि पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित करते हुए उन्हें 7 दिनों के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा. इसके अलावा पाकिस्तानी वीजा कैंसिल करने का निर्णय लिया गया.

Read More
{}{}