Women fight Viral News: बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां आधा किलो चने को लेकर दो महिलाओं के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर ही झोटा-झोटी शुरू कर दी. इस नज़ारे को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुट गए, लेकिन कोई भी उन्हें रोकने के लिए आगे नहीं आया.
कैसे शुरू हुई लड़ाई?
होली का समय चल रहा है और इस मौके पर लोग होलिका दहन में चने चढ़ाते हैं. इसके अलावा, हरे चने से कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. इसलिए सड़कों के किनारे कई लोग हरे चने बेचते हुए नजर आते हैं. हरनौत की सड़क किनारे भी एक महिला चना बेच रही थी, तभी दूसरी महिला वहां आई और किसी बात पर दोनों में बहस हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. एक-दूसरे के बाल पकड़कर, गिराकर और थप्पड़ मारकर वे लड़ने लगीं. ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो.
लोगों ने बनाए वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
इस झगड़े को देखकर सड़क पर मौजूद लोग भीड़ की तरह जमा हो गए. हालांकि, किसी ने भी दोनों को अलग करने की कोशिश नहीं की. बल्कि लोग खड़े होकर इस लड़ाई का मजा लेते रहे. किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ आधा किलो चना और इतनी बड़ी लड़ाई? मानो कोई सौतन हों." दूसरे ने कहा, "असली एक्शन तो अब शुरू हुआ!" तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "चना इतना कीमती कब से हो गया?"