trendingNow12680259
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

आधा किलो चना बना जंग की वजह, सड़क पर भिड़ गईं महिलाएं –जमकर हुई झोटा-झोटी!

Holi Video: बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में आधा किलो चने को लेकर दो महिलाओं के बीच जमकर झगड़ा हो गया. दोनों ने बाल पकड़कर सड़क पर गुत्थमगुत्था कर दी. भीड़ ने लड़ाई का मजा लिया, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

आधा किलो चना बना जंग की वजह, सड़क पर भिड़ गईं महिलाएं –जमकर हुई झोटा-झोटी!
Shivam Tiwari|Updated: Mar 13, 2025, 10:18 PM IST
Share

Women fight Viral News: बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां आधा किलो चने को लेकर दो महिलाओं के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर ही झोटा-झोटी शुरू कर दी. इस नज़ारे को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुट गए, लेकिन कोई भी उन्हें रोकने के लिए आगे नहीं आया.

कैसे शुरू हुई लड़ाई?

होली का समय चल रहा है और इस मौके पर लोग होलिका दहन में चने चढ़ाते हैं. इसके अलावा, हरे चने से कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. इसलिए सड़कों के किनारे कई लोग हरे चने बेचते हुए नजर आते हैं. हरनौत की सड़क किनारे भी एक महिला चना बेच रही थी, तभी दूसरी महिला वहां आई और किसी बात पर दोनों में बहस हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. एक-दूसरे के बाल पकड़कर, गिराकर और थप्पड़ मारकर वे लड़ने लगीं. ऐसा लग रहा था जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो.

 

लोगों ने बनाए वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

इस झगड़े को देखकर सड़क पर मौजूद लोग भीड़ की तरह जमा हो गए. हालांकि, किसी ने भी दोनों को अलग करने की कोशिश नहीं की. बल्कि लोग खड़े होकर इस लड़ाई का मजा लेते रहे. किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सिर्फ आधा किलो चना और इतनी बड़ी लड़ाई? मानो कोई सौतन हों." दूसरे ने कहा, "असली एक्शन तो अब शुरू हुआ!" तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "चना इतना कीमती कब से हो गया?"

Read More
{}{}