trendingNow12816367
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

छोटे हाथी ने बीच सड़क पर रोका ट्रैफिक, फिर किया ऐसा काम कि देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन!

Hathi ka Video: इस वायरल वीडियो में एक छोटा हाथी “छोटू” सड़क पार कर एक फलवाले के ठेले से बिना छीने गन्ना मांगता है और फिर शराफत से अपनी टोली में लौट जाता है. लोगों ने उसकी मासूमियत और सभ्यता की खूब तारीफ की, हालांकि कुछ ने जानवरों की आज़ादी पर सवाल भी उठाए.

छोटे हाथी ने बीच सड़क पर रोका ट्रैफिक, फिर किया ऐसा काम कि देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 25, 2025, 11:43 PM IST
Share

Cute Baby Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी अपनी मासूम हरकत से लोगों का दिल जीत रहा है. यह वीडियो पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा हाथी सड़क पर अपनी टोली से अलग होकर कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है.

हाथी के बच्चे ने बीच सड़क पर रोका ट्रैफिक

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पालतू हाथियों का झुंड एक पक्की सड़क पर चल रहा होता है. तभी एक छोटा हाथी, जिसे प्यार से “छोटू” कहा जा रहा है, अचानक दौड़कर सड़क के दूसरी तरफ एक फलवाले के ठेले के पास पहुंचता है. वह वहां रखे फलों की ओर बढ़ता है, लेकिन बिना कुछ छीने, शराफत से खड़ा हो जाता है. तभी एक महिला उसे एक गन्ने का टुकड़ा देती है. छोटू खुशी-खुशी उस गन्ने को लेकर अपनी टोली में वापस चला जाता है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ उसकी मासूमियत के कायल हो गए, बल्कि उसके ‘जेंटलमैन बिहेवियर’ की भी तारीफ कर रहे हैं. वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “छोटू कितना शिष्ट है, बिना छीने खड़ा रहा.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “इन्हें यूं ही ‘जेंटल जाइंट’ नहीं कहते.” इस मासूम हरकत ने हजारों लोगों का दिल छू लिया है. लोग कह रहे हैं कि यह छोटा हाथी तो ट्रैफिक रोककर भी दिल चुरा ले गया.

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो के पीछे की चिंता भी जाहिर की. उन्होंने सवाल किया कि हाथी जैसी जंगली प्रजाति को सड़कों पर क्यों चलाया जा रहा है? एक यूजर ने लिखा, “हाथी जंगल में आज़ाद घूमने के लिए बने हैं, न कि इंसानी ट्रैफिक में घूमने के लिए.” हालांकि बहस अपनी जगह है, लेकिन इस वीडियो में छोटू की मासूमियत और समझदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जानवरों में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं और कभी-कभी वो हमसे बेहतर व्यवहार करते हैं.

 

Read More
{}{}