trendingNow12860922
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सुनामी आए तो आए, मैं अपना घर नहीं छोड़ूंगी... चेतावनी के बावजूद Video शेयर कर कही चौंकाने वाली बात

Tsunami News: हवाई के होनोलूलू शहर की एक महिला शेल्बी के ब्लैकबर्न ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो सुनामी चेतावनी के बावजूद अपना घर नहीं छोड़ेंगी.

 
सुनामी आए तो आए, मैं अपना घर नहीं छोड़ूंगी... चेतावनी के बावजूद Video शेयर कर कही चौंकाने वाली बात
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 30, 2025, 12:23 PM IST
Share

Hawaii Tsunami Alert: हवाई के होनोलूलू शहर की एक महिला शेल्बी के ब्लैकबर्न ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो सुनामी चेतावनी के बावजूद अपना घर नहीं छोड़ेंगी. शेल्बी अपने छोटे बच्चे के साथ रहती हैं और उनका कहना है कि उन्हें सुनामी सेफ जोन तक पहुंचने के लिए 15 से 20 मिनट तक पैदल चलना पड़ेगा जो कि उनके लिए बहुत मुश्किल और खतरनाक है.

क्या है सुनामी का खतरा?

दरअसल, रूस के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद रूस के कुरिल द्वीप और जापान के होक्काइडो द्वीप के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लहरें आ चुकी हैं. अब अलास्का, हवाई और न्यूजीलैंड तक के कई तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की गई है. होनोलूलू का वाइकिकी बीच इलाका जहां शेल्बी रहती हैं, खासतौर पर खतरे में माना जा रहा है.

महिला का क्या कहना है?

शेल्बी वाइकिकी बीच के पास एक 13वीं मंजिल वाले कॉन्डो में रहती हैं. उनका कहना है, "मेरे पास कार नहीं है और अगर कार होती भी, तो सड़कें पूरी तरह से ट्रैफिक से जाम हैं." उन्होंने बताया कि निकटतम सेफ जोन पैदल 15–20 मिनट दूर है और इस दूरी को बेटी के साथ तय करना संभव नहीं है.

 

 

इलाके में किस तरह की स्थिति है?

टिकटॉक वीडियो में शेल्बी ने अपने इलाके का हाल भी दिखाया है. वाइकिकी बीच के आसपास भारी ट्रैफिक है, लोग अपने वाहनों से तेजी से इलाके से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन शेल्बी जैसी कुछ दूसरी फैमिलीज भी ऊंची मंजिलों पर ही रहने का फैसला कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वे हालात की गंभीरता को समझती हैं, लेकिन उनके पास कोई सुरक्षित विकल्प नहीं है.

क्या शेल्बी खतरे को हल्के में ले रही हैं?

शेल्बी ने साफ कहा कि वो इस स्थिति को गंभीरता से ले रही हैं. उन्होंने कहा, "मेरे पास कोई रास्ता नहीं है और अगर मैं बेटी के साथ पैदल जाती हूं और रास्ते में कुछ हो गया, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?" इस वजह से उन्होंने घर में ही सुरक्षित रहने का फैसला किया है.

Read More
{}{}