trendingNow12708610
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

दिल टूटा तो खिसियाए बॉयफ्रेंड ने चुरा डाला एक्स गर्लफ्रेंड का पालतू मुर्गा! पुलिस ने शेयर किया अरेस्ट Video

Viral News: एक अजीब घटना हुई. एक 50 साल के शख्स को अपनी पुरानी प्रेमिका की पालतू मुर्गी 'पॉली' चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना 29 मार्च को हुई. किटसैप काउंटी शेरिफ ऑफिस को एक महिला का 911 कॉल आया.

 
दिल टूटा तो खिसियाए बॉयफ्रेंड ने चुरा डाला एक्स गर्लफ्रेंड का पालतू मुर्गा! पुलिस ने शेयर किया अरेस्ट Video
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 07, 2025, 12:07 PM IST
Share

Frustrated Boyfriend: वॉशिंगटन में एक अजीब घटना हुई. एक 50 साल के शख्स को अपनी पुरानी प्रेमिका की पालतू मुर्गी 'पॉली' चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना 29 मार्च को हुई. किटसैप काउंटी शेरिफ ऑफिस को एक महिला का 911 कॉल आया. उसने बताया कि उसका पूर्व प्रेमी उसके घर में घुसा और उसकी मुर्गी ले गया.

घर में घुसकर मुर्गी चुराई

मियामी हेराल्ड के मुताबिक, महिला ने कहा कि उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर का पीछे का दरवाजा तोड़ दिया. फिर वह उसकी पालतू मुर्गी लेकर भाग गया. शेरिफ के डिप्टी ने तुरंत कार्रवाई की. किटसैप काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें दिखा कि शख्स को जंगल में पकड़ा गया. वह बहुत भावुक था.

जंगल में छिपा था शख्स

शेरिफ ऑफिस ने बताया कि शख्स मुर्गी लेकर जंगल में भाग गया. वह चिल्ला रहा था, "मेरे पास पॉली है." डिप्टी ने जंगल में खोज की. उन्हें वह शख्स झाड़ियों में रोते हुए मिला. उसके हाथ में मुर्गी थी. उसने कहा, "मेरी मुर्गी को चोट मत पहुंचाना." शेरिफ ऑफिस ने एक्स पर बॉडीकैम वीडियो डाला. इसमें एक अधिकारी शांति से कहता है, "ठीक है. अपनी मुर्गी पकड़े रहो. मैं इसे चोट नहीं पहुंचाऊंगा."

 

 

पुलिस ने मुर्गी वापस की

शख्स ने आखिरकार पुलिस की बात मानी. वह रोते हुए उनके पास आया. पुलिस ने उसे मुर्गी को गाड़ी में रखने की इजाजत दी. गिरफ्तारी के बाद मुर्गी को उसके मालिक के पास वापस कर दिया गया. शेरिफ ऑफिस ने पुष्टि की कि मुर्गी सुरक्षित है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "तो ये सब ब्रेकअप की वजह से हुआ?" एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "मुर्गी को तो सड़क पार करने का मौका भी नहीं मिला."

Read More
{}{}