trendingNow12857810
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

CISF जवान के चेहरे पर खुशी लाने के लिए आर्टिस्ट ने मेट्रो में ऐसा काम, देखते ही रह गए बाकी यात्री

CISF Jawan Artist Sketch Viral Video: CISF का एक जवान सामान्य दिनों की तरह अपनी ड्यूटी करते हुए मेट्रो में बैठा है. पास में बैठा एक कलाकार चुपचाप कागज पर उसकी स्केच बनाना शुरू करता है. जवान को इस बात का एहसास भी नहीं होता कि कोई उसकी तस्वीर बना रहा है.

 
CISF जवान के चेहरे पर खुशी लाने के लिए आर्टिस्ट ने मेट्रो में ऐसा काम, देखते ही रह गए बाकी यात्री
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 28, 2025, 06:55 AM IST
Share

CISF Jawan Delhi Metro Video: सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है जहां एक साधारण सी घटना ने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में एक CISF जवान और एक युवा कलाकार के बीच की भावुक बातचीत को दिखाया गया है. इस वीडियो को पहले इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट ने शेयर किया था और बाद में इसे CISF के ऑफिशियल अकाउंट ने एक्स (ट्विटर) पर रीपोस्ट किया.

क्या हुआ था दिल्ली मेट्रो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि CISF का एक जवान सामान्य दिनों की तरह अपनी ड्यूटी करते हुए मेट्रो में बैठा है. पास में बैठा एक कलाकार चुपचाप कागज पर उसकी स्केच बनाना शुरू करता है. जवान को इस बात का एहसास भी नहीं होता कि कोई उसकी तस्वीर बना रहा है. जैसे ही मेट्रो आगे बढ़ती है, कलाकार स्केच को पूरा करता है और मुस्कुराते हुए जवान को सौंप देता है. जवान की खुशी और चेहरे पर आई चमक किसी को भी भावुक कर सकती है. वह गर्व से उस पोर्ट्रेट को थामे हुए कलाकार से फिस्ट बंप (मुट्ठी मिलाना) करता है.

 

 

क्यों वायरल हो गया यह वीडियो?

CISF ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एक मिलियन-डॉलर स्माइल ने दिन को रोशन कर दिया. दिल्ली मेट्रो में CISF का यह जवान एक कलाकार की बनाई स्केच पाकर खुशी से खिल उठा. यह केवल एक चित्र नहीं, बल्कि हमारे ‘गार्डियन ऑफ द नेशन’ के साहस और समर्पण को समर्पित एक श्रद्धांजलि है." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. कई लोगों ने इस भावनात्मक पल को बेहद खास बताया.

लोगों ने क्या कहा?

वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, उसकी मुस्कान का कारण तुम हो." दूसरे ने कहा, “बहुत कम लोग होते हैं जो किसी के चेहरे पर सच्ची खुशी ला पाते हैं." एक और यूजर ने लिखा, “यह स्केच जवानों के समर्पण को खूबसूरती से दर्शाता है." किसी ने इसे दिल छू लेने वाला बताया.

FAQs
सवाल. इस वीडियो में क्या खास है?
जवाब- यह वीडियो एक कलाकार की सादगी और जवान की खुशी को दिखाता है.

सवाल. किसने वीडियो शेयर किया?
जवाब- वीडियो को सबसे पहले कलाकार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और फिर CISF ने इसे रीपोस्ट किया.

सवाल. लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही?
जवाब- लोगों ने इसे भावुक करने वाला पल बताया और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.

Read More
{}{}