trendingNow12842609
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बिहार 2.0 हिमाचल में! सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के खंभे, Video देख हैरान हो गए लोग

Bihar 2.0 In Himachal Viral Video: हिमाचल प्रदेश में सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इसे इंजीनियरों की लापरवाही बताते हुए मजे ले रहे हैं तो कुछ यात्री सुरक्षा पर चिंता जता रहे हैं.  

बिहार 2.0 हिमाचल में! सड़क के बीचों-बीच खड़े बिजली के खंभे, Video देख हैरान हो गए लोग
Shivam Tiwari|Updated: Jul 16, 2025, 03:49 PM IST
Share

Viral Video: भारत में इंजीनियर्स की अजब-गजब कलाकारी के नमूने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी इंदौर का 90 डिग्री मोड़ वाला पुल तो कभी पानी आते ही बह जाने वाली सड़क. लेकिन हिमाचल प्रदेश में तो हद ही हो गई. यहां सड़क के किनारे नहीं, बल्कि सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगाए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश में सड़क के बीचों-बीच खंभों का ये नजारा इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सिस्टम की खामियों पर मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं कुछ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिहार 2.0

इस वायरल वीडियो में एक शख्स मजाक करते हुए कहता है, "यह बहुत मजेदार है. अब यह जगह टूरिस्ट प्लेस बन गई है. लोग इसे देखने आते हैं. ऐसे ही देश की इकोनॉमी बनती है." इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @IndianGems_ नाम के पेज से शेयर किया गया है, और खबर लिखे जाने तक इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इंजीनियरों की लापरवाही को बताया 'मूर्तिकला'

वीडियो में शख्स प्रशासन पर तंज कसते हुए दिख रहा है. वह कैमरे में दिखाता है कि कैसे सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगे हुए हैं. इंजीनियरों की इस लापरवाही को वह ‘मुजस्समा’ यानी मूर्तिकला बताकर मजाकिया अंदाज में सरकार की पोल खोलता है.

बिहार से की तुलना

हंसते हुए वह इस सड़क की तुलना बिहार की सड़कों से करता है और कहता है कि ड्राइवरों की स्किल टेस्ट करने के लिए ही सड़क के बीच में खंभे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं वह यह भी कहता है कि वह हरियाणा से सिर्फ इन खंभों को देखने आया है.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहें कमेंट 

वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स मजे ले रहे हैं तो कुछ सरकार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सड़क के बीच में खंभे वही लोग लगा सकते हैं, जिनके दिमाग की वायरिंग ढीली है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यहां सबका ड्राइविंग टेस्ट चल रहा है." वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "इंजीनियर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को 21 थप्पड़ों की सलामी मिलनी चाहिए."

Read More
{}{}