trendingNow12766862
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये इंडिया है, मैं सिर्फ हिंदी बोलूंगी... बैंक मैनेजर से कस्टमर ने कन्नड़ में ही बात करने को कहा, फिर ब्रांच में यूं मचा बवाल

Bank Manager In Bengaluru: बेंगलुरु के चंदापुरा में SBI बैंक की एक शाखा में हिंदी और कन्नड़ को लेकर विवाद हो गया. एक कस्टमर ने बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहा लेकिन मैनेजर ने हिंदी में जवाब दिया.

 
ये इंडिया है, मैं सिर्फ हिंदी बोलूंगी... बैंक मैनेजर से कस्टमर ने कन्नड़ में ही बात करने को कहा, फिर ब्रांच में यूं मचा बवाल
Alkesh Kushwaha|Updated: May 21, 2025, 09:16 AM IST
Share

SBI Branch In Bengaluru: बेंगलुरु के चंदापुरा में SBI बैंक की एक शाखा में हिंदी और कन्नड़ को लेकर विवाद हो गया. एक कस्टमर ने बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहा लेकिन मैनेजर ने हिंदी में जवाब दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि कस्टमर बार-बार मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहता है, क्योंकि "यह कर्नाटक है." लेकिन मैनेजर कहती हैं कि वह भारत में रहती हैं और हिंदी बोलेंगी. दोनों के बीच कुछ मिनट तक बहस होती रही. कस्टमर ने कहा, "कन्नड़ पहले, मैडम." जवाब में मैनेजर ने कहा, "मैं आपके लिए कन्नड़ नहीं बोलूंगी. मैं हिंदी बोलूंगी." इस बहस ने माहौल को गर्म कर दिया.

यह भी पढ़ें: King Cobra स्कूल के 6वीं क्लास में घुसा, देखते ही प्रिंसिपल की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल; फिर देखें क्या हुआ
 

बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने को कहा

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों का कहना है कि हर व्यक्ति अपनी पसंद की भाषा बोल सकता है. वहीं कुछ ने बैंक मैनेजर को असभ्य बताया, क्योंकि उन्होंने कन्नड़ बोलने से इनकार किया. यह विवाद अब लोगों के बीच भाषा और क्षेत्रवाद को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. इस घटना के बाद प्रो-कन्नड़ कार्यकर्ता संगठनों ने बैंक के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया है. वे SBI की मुख्य शाखा तक मार्च करने और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि कर्नाटक में कन्नड़ भाषा का सम्मान होना चाहिए.

 

 

यह भी पढ़ें: Video: साउथ इंडियन स्टाइल में कुत्ते ने मारी एंट्री, लड़ते-झगड़ते कुत्तों का झुंड हुआ शांत, एक ने तो सिर भी झुका दिया

वीडियो पर लोगों की आईं ये प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दीं. इस वीडियो को एक्स पर @ManobalaV नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, "मैं कन्नड़ में नहीं बोलूंगी. यह भारत है, मैं केवल हिंदी में बोलूंगी- एसबीआई शाखा प्रबंधक." इस वीडियो पर 19 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई सारे लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "जो व्यक्ति अंग्रेजी से बेहतर जानता है उसे कन्नड़ की क्या जरूरत है?" एक अन्य ने लिखा, "वे अपनी लोकल भाषा के लिए मैनेजर क्यों नहीं ढूंढते? कर्नाटक में निश्चित रूप से अधिक योग्य, कुशल लोग होने चाहिए." ऐसे ही कई अन्य ने भी अपने रिएक्शन्स दिए.

Read More
{}{}