trendingNow12703831
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: रेलवे स्टेशन पर खौफनाक घटना, जब मालिक की वजह से कुत्ता चलती ट्रेन से फिसला और

Horrifying Incident: झांसी रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला हादसा हुआ. एक कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का था, चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में गिर गया. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

 
Video: रेलवे स्टेशन पर खौफनाक घटना, जब मालिक की वजह से कुत्ता चलती ट्रेन से फिसला और
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 03, 2025, 07:13 AM IST
Share

Jhansi Station Dog Incident: झांसी रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला हादसा हुआ. एक कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का था, चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में गिर गया. इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में दिखता है कि कुत्ते का मालिक जल्दी-जल्दी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. वह कुत्ते को उठाकर ट्रेन के दरवाजे की ओर ले जा रहा था, तभी कुत्ता फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच के गड्ढे में गिर गया. 

खबरों के मुताबिक, मालिक अपने परिवार और कुत्ते के साथ ट्रेन से उतरा था, शायद कुत्ते की जरूरतों के लिए. लेकिन जब वह दोबारा ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तब ट्रेन चल पड़ी. मालिक और कुत्ता दोनों ट्रेन में नहीं चढ़ पाए और कुत्ता प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@indians)

 

कुत्ते को कैसे बचाया गया?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की खबर मिली, ट्रेन के गार्ड ने इमरजेंसी चेन खींच दी. इसके बाद कुत्ते को प्लेटफॉर्म के गैप से निकाला गया. अच्छी बात यह रही कि कुत्ते को कोई चोट नहीं आई. परिवार और कुत्ते ने बाद में उसी ट्रेन से अपनी यात्रा जारी रखी.
  
सोशल मीडिया पर चर्चा

इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब हलचल मचाई. बहुत से लोग कुत्ते के बचने पर हैरान और खुश हुए. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मालिक की लापरवाही पर गुस्सा भी जताया. इंस्टाग्राम पर वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी बात रखी. एक यूजर ने पूछा, “क्या वो कुत्ता ठीक है?” वहीं, एक ने मालिक को दोषी ठहराते हुए स्टेशन पर सख्त नियमों की मांग की. कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि कुत्ता सुरक्षित है और उसे कोई नुकसान नहीं हुआ.  लोगों ने मालिक को जमकर कोसा कि उसने कुत्ते की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा. लेकिन साथ ही, कुत्ते के ठीक होने की खबर से सबको राहत भी मिली. 

Read More
{}{}