trendingNow12736511
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पाकिस्तान में अब कितने बचे हैं हिंदू? बंटवारे के बाद भारत में लौटे थे इतने लाख हिंदू और सिख

India Pakistan Partition: आइए, भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय हिंदुओं की आबादी और अब पाकिस्तान में उनकी स्थिति के बारे में जानते हैं. 1947 में आजादी के समय भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को पाकिस्तान बनाया गया. आज पाकिस्तान एक इस्लामी देश है.

 
पाकिस्तान में अब कितने बचे हैं हिंदू? बंटवारे के बाद भारत में लौटे थे इतने लाख हिंदू और सिख
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 30, 2025, 01:39 PM IST
Share

Hindu In Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत से पूरे भारत में गुस्सा है. इस हमले को भारत ने पाकिस्तान से जोड़ा है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जा रहे हैं और उन्हें वापस भेजा जा रहा है. इस बीच लोग हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर भी बयान दे रहे हैं. आइए, भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय हिंदुओं की आबादी और अब पाकिस्तान में उनकी स्थिति के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: मोटापे से बौखलाए शख्स ने की ऐसी ताबड़तोड़ एक्सरसाइज, 5 महीने में घटा लिया 30KG वेट; जानें कैसे

कितनी है पाकिस्तान की आबादी?

1947 में आजादी के समय भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को पाकिस्तान बनाया गया. आज पाकिस्तान एक इस्लामी देश है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, यहां 23 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, जो इसे दुनिया का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला देश बनाता है. 2017 के जनगणना के अनुसार, उस समय पाकिस्तान की आबादी 20.7 करोड़ थी, जो 2023 में बढ़कर 24.14 करोड़ हो गई. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि 2050 तक पाकिस्तान दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश हो सकता है.

पाकिस्तान में हिंदू

पाकिस्तानी सरकार के अनुसार, मुसलमानों के बाद हिंदू वहां की दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक आबादी हैं. 2017 की जनगणना के अनुसार, उस समय वहां करीब 40 लाख हिंदू थे. पाकिस्तान हिंदू परिषद का कहना है कि वर्तमान में हिंदू आबादी कुल जनसंख्या का 2.14 प्रतिशत है. उमरकोट जिला वहां का एकमात्र हिंदू बहुल क्षेत्र है, जहां 52% हिंदू रहते हैं. वहीं, थारपारकर जिले में 7,14,698 हिंदू हैं, जो संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा है.

जरा इसे भी तो पढ़ें: कीड़े से, चूहे से, बैल से... नरक थीं दुनिया की ये 5 खौफनाक जेल, कैदी मांगता था मौत की दुआ

बंटवारे से पहले हिंदू आबादी

1947 में बंटवारे से पहले 1941 की जनगणना के अनुसार, पश्चिमी पाकिस्तान (अब पाकिस्तान) में 14.6% और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में 28% हिंदू थे. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान बनने के बाद 44 लाख हिंदू और सिख भारत आए, जबकि 4.1 करोड़ मुस्लिम भारत से पाकिस्तान गए. 1951 की जनगणना में पश्चिमी पाकिस्तान में हिंदू आबादी 1.6% और पूर्वी पाकिस्तान में 22.05% थी. हालांकि, कितने हिंदू भारत आए, इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

Read More
{}{}