trendingNow12650373
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर हर महीने कितना कमा लेती हैं पैसे? जरा ये भी जान लें आप

Seema Haider YouTube: सीमा मई 2023 में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी करने के लिए भारत आई थीं. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और अब कुल छह YouTube चैनल चलाता है, जिनसे वो लाखों रुपये कमा रहे हैं.

 
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर हर महीने कितना कमा लेती हैं पैसे? जरा ये भी जान लें आप
Alkesh Kushwaha|Updated: Feb 17, 2025, 10:56 PM IST
Share

Seema Haider Earnings: पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. सीमा मई 2023 में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी करने के लिए भारत आई थीं. ये कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और अब कुल छह YouTube चैनल चलाता है, जिनसे वो लाखों रुपये कमा रहे हैं.

 

क्या है आखिर सीमा की कमाई?

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीमा ने बताया कि YouTube से उन्हें अपनी पहली पेमेंट 45,000 रुपये मिली थी. उसके बाद से उनकी कमाई में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. अब वो हर महीने 80,000 से 1,00,000 रुपये तक कमाती हैं. ये कमाई YouTube वीडियो व्यूज, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान डोनेशन, स्पॉन्सर्ड वीडियो और ब्रांड प्रमोशन के जरिए होती है.

 

अभी हैं उनके छह YouTube चैनल

सीमा और सचिन के फिलहाल कुल छह YouTube चैनल हैं, जिनमें वो अपनी फैमिली लाइफ और दूसरी चीजों के बारे में वीडियो पोस्ट करते हैं. इन चैनल्स पर उनके 17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियोज पर औसतन 25,000 व्यूज आते हैं. सचिन ने अब अपनी नौकरी भी छोड़ दी है ताकि वो पूरा समय YouTube चैनल्स को दे सकें. 

 

कैसे शुरू हुई कहानी?

सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं, सचिन से शादी करने के लिए, जिनसे उन्हें ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए प्यार हुआ था. पिछले साल दिसंबर में, इस कपल ने एक वीडियो में अनाउंस किया था कि वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर हैं और पाकिस्तान में रहते हैं.  उनकी कहानी काफी दिलचस्प है, जो दिखाती है कि प्यार सरहदों की दीवारें भी तोड़ सकता है और मेहनत से जिंदगी को एक नया मोड़ दिया जा सकता है.

Read More
{}{}