trendingNow12680107
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जज़्बे को सलाम! व्हीलचेयर पर बैठकर 60 सेकंड में 25 पुल-अप्स, शख्स ने रचा इतिहास, वीडियो वायरल

Viral Video: नॉर्वे के हेराल्ड, जिन्हें "वाइकिंग व्हील्स" के नाम से जाना जाता है, उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर 60 सेकंड में 25 पुल-अप्स पूरे कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सेरेब्रल पाल्सी से जूझने के बावजूद, उनकी हिम्मत और मेहनत ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. वीडियो वायरल हो गया है.  

जज़्बे को सलाम! व्हीलचेयर पर बैठकर 60 सेकंड में 25 पुल-अप्स, शख्स ने रचा इतिहास, वीडियो वायरल
Shivam Tiwari|Updated: Mar 13, 2025, 06:45 PM IST
Share

Trending Video: कहते हैं कि अगर इंसान के अंदर जज़्बा हो तो कोई भी मुश्किल उसे अपने लक्ष्य को पाने से रोक नहीं सकती. ऐसा ही कर दिखाया नॉर्वे के रहने वाले हेराल्ड ने जिन्हें इंटरनेट की दुनिया में "वाइकिंग व्हील्स" के नाम से जाना जाता है. सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद, हेराल्ड ने व्हीलचेयर पर बैठकर 60 सेकंड में 25 पुल-अप्स पूरे कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

हेराल्ड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के अधिकारी उनके हर मूवमेंट को मॉनिटर कर रहे हैं. हेराल्ड ने न केवल अपनी बॉडी वेट बल्कि व्हीलचेयर का वजन भी उठाते हुए 25 पुल-अप्स पूरे किए. उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने लाखों लोगों को हैरान कर दिया और कई फिटनेस प्रेमियों को प्रेरित किया.

 

बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयों पर

हेराल्ड का यह कारनामा कोई संयोग नहीं था. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत और गहन प्रशिक्षण किया. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने कुछ अनोखा करके दुनिया को चौंका दिया हो. हेराल्ड ने उड़ते हुए हेलिकॉप्टर के नीचे पुल-अप्स किए, तेज़ रफ्तार ट्रक के ऊपर वर्कआउट किया, और व्हीलचेयर पर बैठकर पहाड़ों की चढ़ाई भी की. हेराल्ड की यह उपलब्धि सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. लोग उन्हें एक "रियल चैंपियन" कह रहे हैं और उनके साहस व मेहनत की सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.

प्रेरणा से भरपूर कहानी

हेराल्ड का यह रिकॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि हौसले और आत्मविश्वास की मिसाल है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि असली ताकत शरीर में नहीं, बल्कि मन और जज़्बे में होती है उनका सफर दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है कि "अगर इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं."

Read More
{}{}