trendingNow12777580
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बाथरूम में छिपकर ऐसी हरकत कर रहा था पति, बीवी ने रंगेहाथ पकड़ा तो जवाब नहीं दे पाया; देखें Video

Bathroom Shocking Video: एक कपल ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें पति अपनी पत्नी से छिपकर बाथरूम में बैठकर कुछ ऐसी हरकत करता हुआ नजर आया. यह वीडियो लोगों को हंसा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 
बाथरूम में छिपकर ऐसी हरकत कर रहा था पति, बीवी ने रंगेहाथ पकड़ा तो जवाब नहीं दे पाया; देखें Video
Alkesh Kushwaha|Updated: May 29, 2025, 08:43 AM IST
Share

Bathroom Viral Video: क्रिकेट फैंस के जुनून को दिखाता एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. अमेरिका के अटलांटा के एक कपल ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें पति अपनी पत्नी से छिपकर बाथरूम में क्रिकेट मैच देखता नजर आया. यह वीडियो लोगों को हंसा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि पत्नी धीरे-धीरे बाथरूम का दरवाजा खोलती है. अंदर उनका पति पूरी तरह से जमकर बैठा है. उसका फोन एक तरफ रखा है पास में ड्रिंक है और सारा ध्यान गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर है. 

पति बाथरूम में बैठकर देखता रहा मैच

अपनी पत्नी से बचने के लिए वह एक खिलौना कार को कैबिनेट पर टैप करता है, ताकि लगे कि वह कोई काम कर रहा है. लेकिन उसकी आंखें स्क्रीन पर ही टिकी हैं. वीडियो में टेक्स्ट लिखा, “मैंने अपने पति को बाथरूम में छिपकर क्रिकेट देखते पकड़ा.” कैप्शन में बस इतना लिखा, “कोई बहुत शांति से है.” वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. कुछ ने मजाक में तंज कसा. एक यूजर ने लिखा, “मतलब उसे लिविंग रूम में मैच देखने की आजादी नहीं है. दुखद हकीकत!”

 

 

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों कही ऐसी बात

एक अन्य ने हंसते हुए कहा, “उसे थोड़ा बुरा लगा, भले ही यह रील हो. हममें से कुछ सचमुच मैच देखने के लिए छिपते हैं. मैं तो तब देखता हूं जब मेरी पार्टनर गेमिंग कर रही होती है—टीमवर्क, है ना?” एक मजेदार कमेंट था, “बाथरूम, पापा के लिए शांतिपूर्ण आश्रय.” किसी ने सलाह दी, “उसे लिविंग रूम में मैच देखने दो.” एक यूजर ने मजाक में कहा, “जरूर आरसीबी का फैन होगा. चलो जी!” एक अन्य ने लिखा, “यह तो गजब है.”

Read More
{}{}