trendingNow12809854
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : छिपकर पी रहा था बीयर, तभी आ गई बीवी, लेकिन बचने के लिए हसबैंड ने किया ऐसा जुगाड़; लोग रह गए दंग!

Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. अधिकतर लोग इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े हैं और कई दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल है, जो अपनी अलग सोच से लोगों का ध्यान खींच रहा है और उन्हें हंसा भी रहा है.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 20, 2025, 11:45 PM IST
Share

Viral Video : सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां रोज कुछ न कुछ नया, अजीब और दिलचस्प देखने को मिल ही जाता है. आजकल लगभग हर इंसान सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और अगर आप भी एक्टिव हैं तो आपने भी कई अनोखे वीडियो जरूर देखे होंगे. इनमें से कुछ वीडियो अपनी खासियत या अलगपन की वजह से वायरल हो जाते हैं. इस समय भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो चर्चा में है, जो लोगों को खूब हंसा रहा है.

बीवी से बचने का जबरदस्त जुगाड़

इस वायरल वीडियो में एक आदमी अपने घर के बाहर स्टूल पर बैठकर बीयर पीता नजर आता है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उसने बीयर पीने के लिए एक चालाक तरीका अपनाया है ताकि उसकी पत्नी को भनक न लगे. उसने बीयर की बोतल में धागा बांधकर दरवाजे से जोड़ दिया है. जैसे ही कोई दरवाजा खोलता है, धागा खिंचता है और बोतल ऊपर उठकर एक टंगे हुए कपड़े के पीछे छिप जाती है. इस तरकीब से वह शख्स आसानी से पकड़े बिना अपनी बीयर का मजा ले रहा है. 

बीवी से छिपकर पी बीयर

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक शख्स अपने घर के बाहर स्टूल पर बैठा नजर आता है और चुपचाप बीयर का आनंद ले रहा है. मगर खास बात यह है कि वो अपनी बीयर को पत्नी से छिपाकर पी रहा है और इसके लिए उसने बड़ी ही चालाक तरकीब अपनाई है. उसने बीयर की बोतल में एक धागा बांधकर उसे दरवाजे से जोड़ दिया है. जैसे ही कोई दरवाजा खोलता है, धागा खिंचता है और बोतल तुरंत ऊपर की ओर खिसक जाती है. ऊपर पहले से टांगा गया कपड़ा उस बोतल को पूरी तरह छिपा देता है. इस अनोखे जुगाड़ की वजह से बीयर पीते हुए भी शख्स रंगे हाथों नहीं पकड़ा जाता. हालांकि, ZEE News इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की.

Read More
{}{}