trendingNow12683788
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ड्राइविंग छोड़ PUBG में मस्त! कैब ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो वायरल, लोग बोले – ये क्या हो रहा है?

Hyderabad Cab Driver Viral Video: हैदराबाद में एक कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्राइविंग छोड़ PUBG खेलने में मस्त नजर आता है. पीछे बैठे यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खतरनाक लापरवाही पर नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

ड्राइविंग छोड़ PUBG में मस्त! कैब ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो वायरल, लोग बोले – ये क्या हो रहा है?
Shivam Tiwari|Updated: Mar 17, 2025, 03:49 PM IST
Share

Viral Video: हैदराबाद से एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कैब ड्राइवर ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर मशहूर गेम PUBG खेलता नजर आ रहा है. इस खतरनाक हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देख कर नाराजगी जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश, जानिए वहां किस धर्म के लोग हैं सबसे ज्यादा 

कैब ड्राइवर सड़क पर चला रहा था गाड़ी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘Virally’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के महज चार दिनों में ही इसे 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में ड्राइवर को व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उसकी नजरें सड़क पर नहीं, मोबाइल स्क्रीन पर टिकी होती हैं. इतना ही नहीं, वह दोनों हाथों से PUBG खेलता नजर आता है. यह वीडियो कैब में पीछे बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया. उसने बताया कि ड्राइवर की ये हरकत बेहद डरावनी थी और उसने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. यात्री ने ड्राइवर को कई बार टोका भी, लेकिन ड्राइवर ने चेतावनी को नजरअंदाज कर गेम खेलना जारी रखा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virally (@viralinlast24hrs)

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो बहुत ही खतरनाक है. इससे पहले कि ये किसी की जान ले ले, इसे रिपोर्ट किया जाना चाहिए. ” दूसरे ने लिखा, “पूरी लापरवाही खुलेआम दिख रही है. ” तीसरे यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “लगता है, इसे लग रहा है कि ये भी गेम का हिस्सा है. अफसोस, यहां कोई ‘रीस्टार्ट’ बटन नहीं है. ” कई यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. एक ने पूछा, “ऐसा कैसे होने दिया गया? ट्रैफिक पुलिस कहां है?” वहीं एक अन्य ने कहा, “उबर रेटिंग छोड़ो, इस ड्राइवर को जिंदगीभर के लिए बैन कर देना चाहिए.” हालांकि लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग से दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे.

 

Read More
{}{}