trendingNow12501106
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

टाइगर एक ही छलांग में पार कर गया नदी, अब तक नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

Tiger Amazing Jump Video: बड़ी बिल्लियों के परिवार के सदस्य और जंगल के खूंखार शिकारी टाइगर की एक छलांग इंटरनेट पर वायरल हो गई है. वह नदी को इस तरह से पार करता है कि लोग उसकी शक्ति और फुर्ती को देखकर दंग रह जाते हैं

टाइगर एक ही छलांग में पार कर गया नदी, अब तक नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Nov 05, 2024, 11:09 AM IST
Share

Tiger Amazing Jump Video: हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ (टाइगर) को अपनी शानदार छलांग से नदी पार करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो न केवल टाइगर की ताकत और फुर्ती को दिखाता है, बल्कि इसे देखकर हर किसी का दिल दहल जाता है. बाघ की इस अद्भुत छलांग ने हर किसी को हैरान कर दिया है, और वीडियो ने जंगल के अन देखे पहलुओं को सामने ला दिया.

ये भी पढ़ें: दीदी ने किया ऐसा कारनामा जिसे देखकर लोग बोले- दिमाग घुटनों में है क्या

टाइगर का वीडियो देख लोग हो गए हैरान 

यह वीडियो किसी जंगल के पास बहने वाली एक नदी का है, जहां एक बाघ नदी के एक किनारे पर खड़ा दिखाई देता है. नदी का पानी तेज बहाव वाला है और उसकी गहराई का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. हालांकि, बाघ को देखकर लगता है कि उसे इस चुनौती का कोई भय नहीं है. बाघ पहले नदी के एक किनारे पर कुछ पल के लिए खड़ा रहता है, जैसे वह सोच रहा हो कि कैसे नदी को पार किया जाए. फिर अचानक, बाघ अपनी पूरी ताकत लगाकर एक जबरदस्त छलांग भरता है और दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है. बाघ का यह साहसिक कदम एक साथ उसकी ताकत, फुर्ती और साहस को दिखा दिया है. यह नजारा कैमरे में कैद हुआ और जंगल के अद्भुत जीवन का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया. बाघ के शरीर की शक्ति और उसकी गति को देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से  3 नवंबर को पोस्ट किया गया था और कैप्शन में लिखा, "एक झटके में टाइगर ने कितने प्यार से नदी पार कर ली" इस 17  सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर चलते हुए नदी किनारे पहुंचता है और खड़े-खड़े ऐसी छलांग मारता है कि सीधा नदी के दूसरी तरफ आ जाता है. वीडियो को अब तक 8.6 मिलियन ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 86 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Read More
{}{}