trendingNow12783726
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : कौन डॉली, कहां का डॉली... शख्स ने स्कूटी पर चढ़कर किया ऐसा काम; देखने वाले हो गए हैरान!

Viral Video : इंटरनेट पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूटी की सीट पर चढ़कर स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि वह डॉली चायवाला की नकल करने के लिए किया, हालांकि असली डॉली ने इस तरह की हरकत कभी नहीं की.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: Jun 02, 2025, 07:31 PM IST
Share

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डबल स्टैंड पर खड़ी स्कूटी की सीट पर चढ़कर वीडियो शूट करवा रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है, कि वह डॉली चायवाला की नकल करने की कोशिश कर रहा है, हालांकि डॉली ने खुद कभी ऐसा स्टंट नहीं किया.

डॉली चायवाले की नकल!

वीडियो में युवक स्कूटी की सीट पर चढ़ता है और तवे पर क्रीम को धार की तरह उड़ेलता है. इस अजीब हरकत को देखकर कुछ लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि ये तो डॉली भाई से भी आगे निकलने की कोशिश कर रहा है.

इस वायरल वीडियो में एक युवक को स्कूटी की सीट पर खड़े होकर, हेलमेट पहने और हाथ में क्रीम का पैकेट लिए देखा जा सकता है. वह किसी तीरंदाज की तरह तवे पर सटीक क्रीम डालने की कोशिश करता है. लगभग 16 सेकंड के इस वीडियो के अंत में वह नीचे उतरता है और क्लिप खत्म हो जाती है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

क्या बोले यूजर्स?

इस क्लिप को @HEYANSH_1708 नाम के यूजर ने X पर शेयर करते हुए मजाक में लिखा, "डॉली भाई की बुआ का लड़का है." खबर लिखे जाने तक इसे 35000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 350 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर इसकी जमकर खिल्ली उड़ाई है. कोई इसे डॉली का प्रतिस्पर्धी बता रहा है, तो किसी ने कहा, "ये वाकई कर क्या रहा है!" एक यूजर ने चुटकी ली, "डॉली का करियर खतरे में है", तो किसी ने इसे अगला सुपरस्टार तक बता दिया. आजकल इंटरनेट पर फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे, और दर्शक भी ऐसे कंटेंट पर खुलकर अपनी राय दे रहे हैं.

Read More
{}{}