trendingNow12643843
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

India’s Got Latent का ये था सबसे 'पनौती' कंटेस्टेंड, समय रैना को पहले ही बता दिया था बंद होने वाला है शो!

Samay Raina Old Video: सोशल मीडिया पर बहुचर्चित व्यक्ति प्रफुल्ल बिल्लोरे को अक्सर एक "पनौती" यानी अपशकुन शख्स माना जाता है. उनका नाम तब सामने आता है जब कोई भी उनके साथ आता है या मिलता है तो उसका काम ठप हो जाता है.

 
India’s Got Latent का ये था सबसे 'पनौती' कंटेस्टेंड, समय रैना को पहले ही बता दिया था बंद होने वाला है शो!
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 12, 2025, 11:05 PM IST
Share

India’s Got Latent: सोशल मीडिया पर बहुचर्चित व्यक्ति प्रफुल्ल बिल्लोरे को अक्सर एक "पनौती" यानी अपशकुन शख्स माना जाता है. उनका नाम तब सामने आता है जब कोई भी उनके साथ आता है या मिलता है तो उसका काम ठप हो जाता है. अब, ऐसा ही कुछ घटना एक पुराने वीडियो में सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब समय रैना का शो India’s Got Latent कानूनी विवादों में फंसा नहीं था.

 

वीडियो में कंटेस्टेंट ने दी चेतावनी

इस वायरल वीडियो में एक कंटेस्टेंट यह दावा करता है कि वह मनहूस है. वीडियो में वह कहता है, "जहां भी मैं जाता हूं, चीजें बंद हो जाती हैं." समय रैना ने इसे सुनकर तुरंत पूछा, "हमें इसके बारे में जल्दी बताइए." कंटेस्टेंट आगे कहता है, "जहां मैंने स्कूल किया, वह बंद हो गया. फिर जिस स्कूल में गया, वह भी बंद हो गया. जो कॉलेज में गया, वह भी बंद हो गया. और फिर जिस कंपनी में काम करने लगा, वह भी बंद हो गई." समय रैना यह सुनकर हंसते हुए कहते हैं, "तो अब, आप 'India’s Got Latent' में आ गए हो." इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर हलचल मच गई है.

 

 

India’s Got Latent को लेकर उठने लगे सवाल

यह वीडियो उस समय वायरल हुआ, जब India’s Got Latent शो को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा और एक विवादित लगभग सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाहें फैलने लगीं कि क्या शो बंद होने वाला है. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "किसी को इस शख्स को ढूंढो! अब हमें उसकी भविष्यवाणियों की जरूरत है, स्टॉक मार्केट, चुनाव और वर्ल्ड कप के लिए." एक और यूजर ने पूछा, "क्या यह 'India’s Got Latent' का अंत है?" वहीं एक तीसरे यूजर ने कहा, "आखिरकार किसी ने MBA चायवाला को चुनौती दी है."

 

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना की ट्रोलिंग

समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता को लेकर की गई विवादित टिप्पणी ने भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया. इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी.

Read More
{}{}