Viral News: इस वक्त दुनिया के नक्शे पर मौजूद दो विकासशील देश भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हो रही है. आतंकियों के पहलगाम में मासूम भारतीयों को मारना अब पाक पर ही भारी पड़ रहा है. भारत ने पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया, जिसमें पाक आतंकियों के 9 ठिकानों को भारतीय सेना ने मिसाइल छोड़ मिट्टी में मिला दिया. बीती 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 4 आतंकियों ने भारतीयों को गोलियों से छलनी कर दिया था. भारत के जवाबी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर सेना के ऑपरेशन सिंदूर की वाहवाही हो रही है. अब भारत की पॉपुलर डेयरी कंपनी अमूल ने अपना एक विज्ञापन शेयर किया है, जिसमें उसने पाकिस्तान की चुटकी ली है.
पोस्ट में लिखी ऐसी बात, नहीं रुकेगी हंसी
पोस्टर में अमूल गर्ल को सेना की वर्दी में दिखाया गया है और साथ ही लिखा है, "Send them packing... Amul proudly Indian!" (उन्हें पैक करके भेज दो... अमूल गर्व से भारतीय.) यह पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा पोस्टर तो फ्रेम कराकर दीवार पर लगा लूं.", वहीं दूसरे ने लिखा, "अब तो पाकिस्तान को सच में दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए." तीसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, "अमूल का हर पोस्ट एकदम सटीक और चुटीला होता है, गजब." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा कौन करता हैं भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, :जय हिंद." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शुद्ध देसी."
#Amul Topical: The India-Pakistan conflict pic.twitter.com/boEj0o5wnG
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 8, 2025
अमूल ने पाकिस्तान को चटाई धूल!
इस पोस्ट की खास बात यह है कि इसमें देशभक्ति, व्यंग्य और समर्थन तीनों चीजों का मेल है, जो लोगों को भावुक भी कर रहा है और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर रहा है. अमूल हमेशा अपने क्रिएटिव और तात्कालिक विज्ञापनों के लिए जाना जाता है, इस बार भी उसने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में देश का मनोबल बढ़ाने वाला संदेश दिया है.