trendingNow12728828
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

क्या सीमा हैदर भी वापस जाएगी पाकिस्तान? 48 घंटे के अंदर वापस भेजो... लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Seema Haider Pakistan: पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई. ज्यादातर पर्यटक थे जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस बीच सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें भी पाकिस्तान लौटना पड़ेगा.

 
क्या सीमा हैदर भी वापस जाएगी पाकिस्तान? 48 घंटे के अंदर वापस भेजो... लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 24, 2025, 08:07 AM IST
Share

Pakistani Seema Haider: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई. ज्यादातर पर्यटक थे जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस बीच सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें भी पाकिस्तान लौटना पड़ेगा. बुधवार को विदेश सचिव विक्रम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की जानकारी दी. आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए. सरकार ने पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया और कई बड़े फैसले लिए.

सीमा हैदर कौन हैं?

32 साल की सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जकोबाबाद की रहने वाली हैं. मई 2023 में वह कराची से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं. वह अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई थीं, जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय हुई थी. सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर को पाकिस्तान में छोड़ दिया और सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने लगीं. इस साल दोनों के घर एक बेटी भी पैदा हुई.

सोशल मीडिया पर बहस

विदेश मंत्रालय के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर चर्चा तेज हो गई. एक यूजर ने लिखा, "सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजो. सुरक्षा एजेंसियों की भी जांच हो जिन्होंने उन्हें तीन देशों की सीमा पार करके उत्तर प्रदेश पहुंचने दिया." दूसरे ने सवाल उठाया, "जब सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है तो सीमा हैदर को क्यों रुकने दिया गया?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या सीमा हैदर को स्पेशल वीजा मिला है?" कुछ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि सीमा को वापस भेजा जाए.

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़े

हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्ते कम कर दिए. सरकार ने कई बड़े कदम उठाए. सीमा हैदर की कहानी 2023 में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार का आदेश उन पर भी लागू होगा. अभी तक सरकार ने सीमा के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके पक्ष में भी बोल रहे हैं लेकिन ज्यादातर उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं. 

Read More
{}{}