trendingNow12813679
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ये प्राइस पूरे शोरूम का या सिर्फ एक बैग का? थाईलैंड में गुच्ची स्टोर देखकर हैरान हुए भारतीय माता-पिता, वीडियो ने जीता दिल

 थाईलैंड में एक गुच्ची स्टोर के बाहर भारतीय माता-पिता की रिएक्शन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो में एक बेटी अपने माता-पिता को पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर लेकर जाती है और उन्हें...

ये प्राइस पूरे शोरूम का या सिर्फ एक बैग का? थाईलैंड में गुच्ची स्टोर देखकर हैरान हुए भारतीय माता-पिता, वीडियो ने जीता दिल
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 24, 2025, 08:18 AM IST
Share

Thailand Trip With Family: थाईलैंड में एक गुच्ची स्टोर के बाहर भारतीय माता-पिता की रिएक्शन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो में एक बेटी अपने माता-पिता को पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर लेकर जाती है और उन्हें...

  1. Gucci Thailand Viral Video: थाईलैंड में एक गुच्ची स्टोर के बाहर भारतीय माता-पिता की रिएक्शन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मजेदार वीडियो में एक बेटी अपने माता-पिता को पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर लेकर जाती है और उन्हें एक लग्जरी ब्रांड के स्टोर में ले जाती है. लेकिन जब मां को पता चलता है कि एक छोटा-सा हैंडबैग 72,000 बाट यानी लगभग ₹1.80 लाख का है तो उनकी प्रतिक्रिया वाकई में देखने लायक होती है. 
  2. वीडियो में मां तुरंत हैरानी से कहती हैं, "इतने में तो मैं दस बार थाईलैंड घूम आऊं." वहीं पिता जी चौंककर पूछते हैं कि ये प्राइस पूरे शोरूम का है या सिर्फ एक बैग का? दोनों की बातें इतनी सच्ची और मजेदार हैं कि सोशल मीडिया पर हर कोई उनसे रिलेट कर पा रहा है. वीडियो के टेक्स्ट में क्रिएटर ने लिखा, “मेरे इंडियन फैमिली का पहला कल्चर शॉक, जब वो पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप पर गए और सोचा कि गुच्ची एक नॉर्मल बैग की दुकान है.” स्टोर से बाहर आने के बाद मां फिर दोहराती हैं, “इतने पैसे में मैं दस बार थाईलैंड जा सकती हूं.” और पिता कहते हैं, “मुझे लगा ये पूरे शोरूम का दाम है.”
  3.  
  4.  
  5. वीडियो के कैप्शन में क्रिएटर ने लिखा कि यह अनुभव उनके लिए भी वैसा ही था जब उन्होंने पहली बार गुच्ची स्टोर में कदम रखा था. उन्होंने कहा कि उनके लिए महंगे ब्रांड्स से ज्यादा अहमियत उन यादों की है जो नए देशों की यात्रा में बनती हैं. पहाड़ों में खो जाना, अनजान लोगों के साथ खाना शेयर करना या किसी दूरदराज कैंपसाइट से सितारों को निहारना. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब हंसी मजाक कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मेरी एक्सप्रेशन भी बिल्कुल यही होती.” एक अन्य ने लिखा, “मजेदार बात ये है कि ये बैग चीन में 100 रुपये में बनते हैं और फिर उन पर गुच्ची का लोगो लगाकर ₹70,000 में बेचे जाते हैं.”
  6. किसी ने ये भी कहा, “गुच्ची इंडिया में भी मिलती है और वहां भी प्राइस यही या इससे ज्यादा होता है.” कुछ साल पहले झारखंड की एक महिला भी तब वायरल हुई थीं जब उनकी बेटी ने ₹35,000 का गुच्ची बेल्ट खरीदा था. महिला ने मजाक में कहा था कि यह बेल्ट तो वैसी ही दिख रही है जैसी दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे पहनते हैं.
Read More
{}{}