Indian Passengers Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंडिगो विमान के यात्री एक महिला क्रू मेंबर की बात को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं. वीडियो में अनाउंसमेंट करने वाली महिला क्रू बार-बार यात्रियों से अपनी सीट पर बैठने और ओवरहेड बिन बंद करने को कह रही है, क्योंकि विमान लैंड करने वाला था. लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. उल्टा, कुछ लोग अपनी सीट से उठकर सामान निकालने लगे.
जब मेल क्रू की आवाज आई तो माने यात्री
जब एक पुरुष की आवाज सुनाई दी, उसने यात्रियों को सीट पर वापस जाने को कहा तो तुरंत सब मान गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे 'पितृसत्तात्मक सोच' बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत शर्मनाक है. महिला क्रू की बात को नजरअंदाज किया, लेकिन पुरुष की बात सुनी. ये लोग आपात स्थिति में उसी महिला से मदद मांगेंगे." कुछ ने इसे 'भारतीय आदत' कहा और पुरुषों की आलोचना की.
सोशल मीडिया पर बहस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'एडम एलिक' नाम के हैंडल से शेयर हुआ. इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. एक यूजर ने लिखा, "पायलट को एक सेकंड के लिए ब्रेक लगाना चाहिए, फिर देखते ये लोग कैसे गिरते हैं." एक महिला ने कहा, "मैं होती तो बिन को जबरदस्ती बंद करती और चिल्लाती." किसी ने कहा, "मेरे एक कैप्टन ने ऐसा किया था. ब्रेक लगाकर सबको सबक सिखाया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं हाल ही में भारत से लौटा. लोग सच में ऐसे व्यवहार करते हैं. भारत को सुपरपावर बनना है, तो पहले व्यवहार सुधारना होगा."
वीडियो की सच्चाई पर सवाल
जी न्यूज इस वीडियो की तारीख, जगह या सच्चाई की पुष्टि नहीं कर सका. इंडिगो एयरलाइन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. एयरलाइन का आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया. कमेंट में लोगों ने इसे 'शर्मिंदगी' और 'सिविक सेंस की कमी' बताया. कई लोगों ने यात्रियों के व्यवहार पर सवाल उठाए. यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि आखिर ऐसी हरकतें क्यों होती हैं और इसे कैसे रोका जाए.