trendingNow12678157
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ट्रेन में सो रहे यात्री पर दनादन कूदने लगे चूहे, डरकर रातभर नहीं सोया; Video में दिखी सच्चाई

Train Passenger: एक आदमी ने साउथ बिहार एक्सप्रेस में 2,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा देकर एसी टिकट बुक किया, ताकि आराम से यात्रा कर सके. लेकिन, आरा और दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन में चढ़ने पर प्रशांत कुमार ने देखा कि उनके साथ कई चूहे भी यात्रा कर रहे हैं. 

 
ट्रेन में सो रहे यात्री पर दनादन कूदने लगे चूहे, डरकर रातभर नहीं सोया; Video में दिखी सच्चाई
Zee News Desk|Updated: Mar 12, 2025, 10:17 AM IST
Share

Rats In Train: एक आदमी ने साउथ बिहार एक्सप्रेस में 2,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा देकर एसी टिकट बुक किया, ताकि आराम से यात्रा कर सके. लेकिन, आरा और दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन में चढ़ने पर प्रशांत कुमार ने देखा कि उनके साथ कई चूहे भी यात्रा कर रहे हैं.  उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर इसकी शिकायत की और मदद मांगी.

यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव का बच्चा-बच्चा जानता है खतरनाक सांपों का जहर निकालना, सरकार भी करती है सपोर्ट

कीटनाशक से और बढ़ी परेशानी

थोड़ी देर बाद ट्रेन के स्टाफ ने कोच के अंदर कॉकरोच मारने वाला HIT कीटनाशक छिड़क दिया. प्रशांत कुमार ने बताया कि समस्या हल होने के बजाय उन्हें चूहों और कीटनाशक के असर दोनों से निपटना पड़. प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए, जिसमें चूहे सीटों पर भागते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ, उन्होंने लिखा, "एसी टियर 2 सीट के लिए 2,000 से ज़्यादा रुपये दिए. चूहे मिले और नींद भी खराब हुई."

 

Paid over 2k for AC tier 2 seat. Got rats and sleepless night
byu/shadow29warrior inindianrailways

एक और पोस्ट में उन्होंने पूछा, "क्या इसी के लिए मैंने एसी 2 क्लास के लिए इतना पैसा दिया?" प्रशांत कुमार ने आगे कहा, "पीएनआर 6649339230, ट्रेन 13288, कोच ए1 में कई चूहे हैं, चूहे सीटों और सामान पर चढ़ रहे हैं." भारतीय रेलवे ने अभी तक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब नहीं दिया है. जवाब आने के बाद उसे जोड़ा जाएगा.

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

आदमी के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के बाद नेटिज़न्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार और व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी, जो प्रशांत कुमार की परेशानी के विडंबना को दर्शाती है. एक रेडिट यूजर ने लिखा, "आनंद लीजिए, रेलवे अब पालतू जानवर भी प्रदान करता है." एक और ने कमेंट किया, "आपका टिकट शायद आरएसी है, जांच करें. आप दोनों को सीट शेयर करनी होगी." 

एक इंटरनेट यूजर ने अपनी थ्योरी शेयर की: "अब मुझे समझ में आया कि 2एसी और 3एसी में पालतू जानवरों की अनुमति क्यों नहीं है." कुछ ने चालाकी से अपने कमेंट में गाने के बोल भी शामिल किए: "आज की 'रात' मज़ा हुस्न का आंखों से लीजिए." एक इंटरनेट यूजर ने कहा, "'रातें' लंबियां लंबियां रे. सारी 'रात' आहें भरता ओपी." 

Read More
{}{}