trendingNow12857959
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

ट्रेन में अकेले सफर... रात में ट्रैवल करने वाली लड़की ने शेयर किया ऐसा एक्सपीरियंस, पढ़ें पूरा पोस्ट

Indian Railways Passenger: भारतीय रेलवे अक्सर देर से चलने वाली ट्रेनों, भीड़भाड़ और सफाई की समस्याओं को लेकर सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार एक महिला यात्री ने रेलवे का पॉजिटिव अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी का ध्यान खींचा है.

 
ट्रेन में अकेले सफर... रात में ट्रैवल करने वाली लड़की ने शेयर किया ऐसा एक्सपीरियंस, पढ़ें पूरा पोस्ट
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 28, 2025, 09:10 AM IST
Share

Indian Railways Passenger Experience: भारतीय रेलवे अक्सर देर से चलने वाली ट्रेनों, भीड़भाड़ और सफाई की समस्याओं को लेकर सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार एक महिला यात्री ने रेलवे का पॉजिटिव अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी का ध्यान खींचा है. मुंबई से सूरत की लेट-नाइट यात्रा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के व्यवहार ने उन्हें बेहद सुरक्षित महसूस कराया.

क्या हुआ उस रात की ट्रेन यात्रा में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पुरवी जैन नाम की यूजर ने बताया कि रात करीब 11 बजे जब वह मुंबई से सूरत की ट्रेन में अकेले सफर कर रही थीं, तब दो महिला पुलिस अधिकारी उनके डिब्बे में आईं. उन्होंने सीधे पूछा, "सीट नंबर 38- पुरवी?" पुरवी थोड़ी हैरान हुईं लेकिन फिर उन्होंने हां में जवाब दिया. पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान कन्फर्म करने के बाद उनसे पूछा कि क्या वह आराम से यात्रा कर रही हैं.

कैसे सुनिश्चित की गई सुरक्षा?

महिला पुलिसकर्मियों ने पुरवी जैन को एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया और कहा कि अगर कभी असुरक्षित महसूस हो तो तुरंत कॉल करें. यह सुनकर पास बैठे बुजुर्ग दंपति भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा, "हमारी पोती भी अक्सर अकेले यात्रा करती है, ऐसे कदम हमें भरोसा दिलाते हैं."

देखें पोस्ट-

रेलवे की बदलती तस्वीर

पुरवी ने पोस्ट में लिखा कि इस छोटे से अनुभव ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया कि हमारा देश कितना आगे बढ़ चुका है. उन्होंने कहा, "वंदे भारत ट्रेनों से लेकर तेज ऑनलाइन टिकट बुकिंग तक, यात्रा अब आसान होती जा रही है." उन्होंने यह भी कहा कि देश भले ही परफेक्ट नहीं है, लेकिन ऐसे छोटे-छोटे बदलाव बहुत मायने रखते हैं.

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार

पुरवी का पोस्ट वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "यह बदलाव बहुत जरूरी था. मैं भी हाल ही में अकेले अहमदाबाद से दिल्ली की ट्रेन में सफर कर रही थी, तब एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरी भी खैरियत पूछी थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरी मां भी अकेले सफर कर रही थीं, तब पुलिस ने उनका ख्याल रखा और उन्हें ट्रेन बदलते समय साथ भी दिया."

FAQs

1. महिला पुलिस अधिकारियों ने पुरवी जैन से क्यों संपर्क किया?
क्योंकि वह अकेले यात्रा कर रही थीं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई.

2. भारतीय रेलवे में ऐसे बदलाव कब से हो रहे हैं?
हाल के वर्षों में रेलवे ने सुरक्षा, डिजिटल टिकटिंग और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है.

3. सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया कैसी रही?
लोगों ने इस पहल की जमकर तारीफ की और इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.

Read More
{}{}