Trending Video: एक भारतीय महिला ने अपने वेल्श (Wales) पति के साथ ऐसा मजाक किया जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. यह मजेदार घटना एक प्रैंक वीडियो के तौर पर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी, जिसमें पत्नी ने अपने पति को यकीन दिलाया कि उसने एक कीचेन (Keychain) पर पूरे ₹77,000 (करीब £700) खर्च कर दिए हैं.
पत्नी ने कीचेन की कीमत सुनाई ₹77,143, पति का चौंकाने वाला रिएक्शन
वीडियो की शुरुआत में महिला पारंपरिक भारतीय लुक में दिखाई देती है. उसने हल्के रंग की साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हुई है. वह कैमरे के सामने बैठकर तेलुगू में बात कर रही होती है और अपने हाथ में एक बिल्ली के आकार का कीचेन दिखा रही होती है. उसी वक्त उसका पति पास ही लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा होता है और ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा होता.
पति का रिएक्शन हुआ वायरल
महिला जैसे ही कहती है कि ये कीचेन उसने ऑनलाइन £700 यानी ₹77,000 में खरीदा, पति चौंककर उसकी ओर मुड़ जाता है. वह तुरंत उठकर उसके पास आता है और कहता है, “क्या? तुमने इस बेकार चीज पर इतना पैसा खर्च किया? इतने में तो मैं गाड़ी खरीद लूं! ओ माय गॉड, तुम पागल हो गई हो.” पति की यह सीधी और ईमानदार प्रतिक्रिया देख लोगों की हंसी छूट गई. महिला हंसते हुए तेलुगू में कीचेन की खूबियां गिनवाती रहती है, लेकिन पति एकदम परेशान नजर आता है. मजेदार बात यह है कि महिला वीडियो में अंत तक सच्चाई नहीं बताती कि यह सब मजाक है। यह एक प्यारा लेकिन मजेदार प्रैंक बन जाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर indian_girl_and_welsh_man नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 99 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि, 2 लाख 53 से ज्यादा लाइक किए. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “हाहाहा, पापम (बेचारा पति).” एक और ने कहा, “फिर भी वो शांत रहा, गुस्से में कुछ उल्टा नहीं कहा – यही असली रिश्ता है.” हालांकि यह वीडियो पूराना है लेकिन यह एक फिर से वायरल हो गया.