trendingNow12659926
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: खुद तो ना जा सकी PAK, भीगी पलकों से दी बधाई, सरहद पार दोस्त की शादी देख भावुक हुई भारतीय

Pakistani best friend wedding Viral Video: एक भारतीय महिला अपनी पाकिस्तानी बेस्ट फ्रेंड की शादी में नहीं जा सकी, लेकिन उसने FaceTime पर यह खास पल देखा. वीडियो में वह भावुक नजर आई और भीगी पलकों से दोस्त को बधाई दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को इमोशनल कर रहा है.

Viral Video: खुद तो ना जा सकी PAK, भीगी पलकों से दी बधाई, सरहद पार दोस्त की शादी देख भावुक हुई भारतीय
Shivam Tiwari|Updated: Feb 25, 2025, 12:00 PM IST
Share

FaceTime Viral Video: दोस्ती किसी सरहद की मोहताज नहीं होती, लेकिन कभी-कभी सीमाएं अपनों से मिलने का मौका छीन लेती हैं. ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला अपनी पाकिस्तानी बेस्ट फ्रेंड की शादी को FaceTime पर देखकर खुश और भावुक होती नजर आ रही है. यह वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू गया और इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.

 

 

भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त की शादी FaceTime पर देखी

इस वीडियो को अन्नाइका आहूजा (annaikaahuja) नाम की एक कोरियोग्राफर ने अपने Instagram अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपनी बचपन की दोस्त की शादी को मोबाइल स्क्रीन पर देखती नजर आ रही हैं, क्योंकि वीज़ा न मिलने के कारण वह शादी में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी FaceTime पर देखने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि दोनों देशों की आपस में नहीं बनती."

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

एक और भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से मुझे पाकिस्तान पहुंचा दो? 'इतने करीब लेकिन फिर भी इतने दूर' यह अहसास तब सच हुआ जब मेरी बहन दुल्हन बनी और मेरा दिल बॉर्डर के उस पार बैठा रहा." यह वीडियो अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर हजारों यूजर्स ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. 

 

 

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

 

एक यूजर ने लिखा, "दुबई में इतने सारे भारतीय दोस्तों से मिलने के बाद मुझे यह एहसास हुआ कि मैं कभी उनकी खास खुशियों का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा और वे मेरी नहीं. हमारे बच्चे शादी करेंगे, लेकिन हम वहां नहीं होंगे. हम कई बार साथ आना चाहेंगे, लेकिन नहीं आ पाएंगे. काश चीजें बेहतर हो पातीं." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे इस बात से नफरत है कि हमारे देश अलग-अलग हैं." एक अन्य ने लिखा, "हर बार जब मैं इस वीडियो को देखता हूं, मेरी आंखें नम हो जाती हैं." यह वीडियो सिर्फ एक दोस्ती की कहानी नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के हजारों दोस्तों और परिवारों की भावनाओं को बयां करता है.

Read More
{}{}