trendingNow12842171
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: लंदन मेट्रो में इंडियन लड़के ने बजा दिए पंजाबी गाने, फिर जो हुआ उसे तो जरूर देखना चाहिए

London Underground Dance Video: एक भारतीय युवक लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर पंजाबी गाने पर नाचता नजर आ रहा है. उसके हाथ में पोर्टेबल स्पीकर है और वह बिना किसी झिझक के ‘मुंडियां तो बच के’ गाने की बीट्स पर जोरदार डांस करता दिख रहा है.

 
Video: लंदन मेट्रो में इंडियन लड़के ने बजा दिए पंजाबी गाने, फिर जो हुआ उसे तो जरूर देखना चाहिए
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 16, 2025, 11:16 AM IST
Share

Indian dancing in London: आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय युवक लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पर पंजाबी गाने पर नाचता नजर आ रहा है. उसके हाथ में पोर्टेबल स्पीकर है और वह बिना किसी झिझक के ‘मुंडियां तो बच के’ गाने की बीट्स पर जोरदार डांस करता दिख रहा है.

भीड़ के बीच निडर डांस क्यों बना चर्चा का विषय?

यह युवक मेट्रो स्टेशन की भीड़भाड़ के बीच मस्ती में डूबा नजर आता है. वह जैसे ही एस्केलेटर से नीचे उतरता है, उसके जोशीले स्टेप्स और चेहरे की मुस्कान लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. कुछ लोग हैरान होकर उसे देखते हैं, तो कुछ उसकी हौसला अफजाई करते हुए सीटी बजाते हैं और वीडियो बनाते हैं.

क्या यह वीडियो सिर्फ मस्ती है या एक संदेश?

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @daweed.zet नामक यूज़र ने शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा है, “भारतीय लोग कितने खुशमिजाज होते हैं.” वीडियो देखकर यूज़र्स भी इस युवक की एनर्जी और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "एक बार जरा फिर से बजाना भाई" तो किसी ने कहा, "खूब ही मजा दिला दिया आपने तो!"

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @daweed.zet

 

क्या भारतीय युवाओं की ये खुशियां विदेशों में भी पहचान बन रही हैं?

इस वीडियो के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें कुछ भारतीय युवक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस में बॉलीवुड गाने 'देसी बॉयज़' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये युवक कैजुअल कपड़ों में मशहूर लोकेशनों जैसे लेडी मारग्रेट हॉल के पास मस्ती में नाचते दिखते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "लेडी मार्गरेट हॉल और अन्य प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड स्थानों पर फिल्माए गए इस अविश्वसनीय बॉलीवुड डांस वीडियो को देखें, जिसे पूर्व छात्र द्रुव पंजाबी और उनकी टीम ने बनाया है."

क्या ऐसे डांस वीडियो भारत की पॉजिटिव इमेज दिखाते हैं?

ऐसे वीडियो केवल डांस नहीं होते, बल्कि यह बताते हैं कि भारतीय युवा जहां भी जाते हैं, अपनी खुशी, कल्चर और पॉजिटिव एनर्जी साथ लेकर जाते हैं. ये वीडियो दुनियाभर में भारत की एक खुशमिजाज और आत्मविश्वासी छवि को दिखाते हैं.

Read More
{}{}