trendingNow12619313
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: IndiGo के पायलट ने दिया 'चऊचक' सरप्राइज, उड़ते प्लेन में खुशी से झूम उठे पैसेंजर्स

Ahmedabad Flight Concert: गुजरात के अहमदाबाद में पिछले हफ्ते कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें हजारों फैंस शामिल हुए. यह परफॉर्मेंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो गए.

 
Video: IndiGo के पायलट ने दिया 'चऊचक' सरप्राइज, उड़ते प्लेन में खुशी से झूम उठे पैसेंजर्स
Zee News Desk|Updated: Jan 27, 2025, 04:20 PM IST
Share

IndiGo Pilot Video: गुजरात के अहमदाबाद में पिछले हफ्ते कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें हजारों फैंस शामिल हुए. यह परफॉर्मेंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो गए. इसी दौरान एक इंडियो पायलट ने अपने फ्लाइट में एक ऐसा एक्सपीरियंस दिया जो यात्रियों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया.

 

पायलट ने जीत लिया पैसेंजर्स का दिल

कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने अहमदाबाद जा रहे अपने यात्रियों को कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का एक खास अनुभव दिया. विमान में एक वीडियो रिकॉर्ड हुआ, जिसमें कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने फ्लाइट के दौरान "A Sky Full of Stars" गाने के पल को रीक्रिएट किया. उन्होंने इंटरकॉम पर यात्रियों से मजाकिया अंदाज में पूछा, "कितने लोग कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट जा रहे हैं?" यह सुनते ही विमान में जोरदार सीटियां और तालियां बज उठीं, क्योंकि कुछ यात्री जो कॉन्सर्ट में जाने वाले थे, वो यह नहीं जानते थे कि आगे क्या होने वाला है.

 

 

प्लेन में मिला एक मजेदार एक्सपीरियंस

फिर कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने एक और मजेदार सवाल पूछा, "क्या किसी के पास दो एक्स्ट्रा टिकट हैं?" एक यात्री ने हाथ उठाया, तो कैप्टन ने हंसी-खुशी कहा, "आपके पास वाकई टिकट हैं? हैलो सर, आपसे मिलकर अच्छा लगा. हम आज अच्छे दोस्त बनेंगे." इसके बाद विमान के लाइट्स मंद कर दिए गए और यात्रियों ने अपने फोन की फ्लैश लाइट ऑन कर दी, बिल्कुल उसी तरह जैसे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में हुआ था और पूरा विमान "A Sky Full of Stars" के पलों का आनंद लेने लगा.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कैप्टन कृष्णन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पुणे से अहमदाबाद तक के यात्रियों का क्या अद्भुत समूह था. सुबह के 7 बजे इतनी एनर्जी- वाह!" इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 60 लाख से ज्यादा बार देखा गया. कई यूजर्स ने कैप्टन कृष्णन के इस मजेदार और पॉजिटिव अंदाज की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "वाह! यह शानदार और अद्भुत है! #capt_pradeepkrishnan आप ही इसे कर सकते हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "आपकी फ्लाइट में यात्रा करना चाहूंगा, इतनी पॉजिटिव और मजेदार vibe है." तीसरे यूजर ने कहा, "उनकी हंसी सब कुछ कह देती है और वे सबसे भाग्यशाली लोग थे."

Read More
{}{}