Indonesia Python Incident: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi Island) से एक बेहद दिल दहला देने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. साउथ बुटॉन जिले में मजापाहित गांव है, वहां एक 63 वर्षीय किसान की लाश एक 26 फीट लंबे अजगर के पेट से मिली है. गांववालों को एक अजगर का पेट असामान्य रूप से फूला हुआ नजर आया, जिससे उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने सांप को मारकर उसका पेट काटा तो सब हैरान रह गए, अंदर किसान की लाश पूरी हालत में मौजूद थी.
किसान को अजगर ने निगल डाला
आपदा प्रबंधन एजेंसी (BPBD) के इमरजेंसी और लॉजिस्टिक्स डिवीजन के प्रमुख ला ओडे रिसाल ने बताया कि किसान शुक्रवार सुबह अपने खेत की ओर गए थे लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. जब वे नहीं आए, तो परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी और गांव के लोग उन्हें ढूंढ़ने निकल पड़े. तलाश के दौरान खेत के पास उनकी मोटरसाइकिल मिली और पास ही झोपड़ी के पास एक बहुत बड़ा अजगर कुंडली मारकर बैठा था, जो साफ़ तौर पर असहज दिख रहा था. लोगों को शक हुआ कि उस सांप ने कुछ बड़ा निगला है.
साबुत हालत में दिखे दादाजी
इसके बाद गांववालों ने अजगर को मार दिया और जब उसका पेट काटा गया, तो उसके अंदर से किसान की पूरी बॉडी बरामद हुई, जो कि बिल्कुल साबुत हालत में थी. यह नजारा देख वहां मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया. रिसाल ने बताया कि गांव में बारिश के मौसम में अक्सर पालतू जानवरों को अजगर निशाना बनाते हैं, लेकिन इंसान को निगलने की यह पहली घटना है. गांव के सुरक्षा अधिकारी सेर्तु डिर्मान ने पुष्टि की कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से किसान की बॉडी को तुरंत उसके घर पहुंचाया गया. इस घटना के बाद गांव में डर और दहशत का माहौल बन गया है. अब प्रशासन इलाके में बढ़ती सांपों की संख्या पर नजर रखने की योजना बना रहा है.
ऐसी ही घटना पहले भी दिखी
गौर करने वाली बात ये है कि ऐसी ही एक घटना साल 2017 में सुलाबिरो गांव (जो इसी द्वीप पर स्थित है) में हुई थी, जब 25 साल के युवक अकबर की लाश 23 फीट लंबे अजगर के पेट से मिली थी. दोनों ही मामलों में सांप की असामान्य सूजन देख लोगों को शक हुआ और उसे मारकर जब पेट काटा गया, तब सच्चाई सामने आई. इंडोनेशिया और फिलीपींस में पाये जाने वाले अजगर अक्सर 20 फीट से ज्यादा लंबे होते हैं. ये आमतौर पर छोटे जानवरों का शिकार करते हैं, लेकिन कभी-कभी इंसानों पर भी हमला कर सकते हैं, जो हमें इन जानवरों के खतरनाक रूप की याद दिलाता है.