Indonesian Boat Race Video Viral: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने औरा फार्मिंग (Aura Farming) बोट रेसिंग किड का नाम जरूर सुना होगा. ये बच्चा है इंडोनेशिया का 11 साल का रयान अर्खान दीखा (Rayyan Arkan Dikha), जो इस वक्त इंटरनेट की दुनिया का नया सुपरस्टार बन चुका है. एक वीडियो में दिखाया गया कि वह एक तेज रफ्तार बोट के किनारे खड़े होकर कमाल के डांस स्टेप्स करता है और वह भी बिना किसी डर या एक्सप्रेशन के. यही बात लोगों को इतनी पसंद आई कि यह वीडियो कुछ ही दिनों में वायरल हो गया.
क्या ये सिर्फ एंटरटेनमेंट है या कोई परंपरा भी जुड़ी है?
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह डांस महज मनोरंजन के लिए नहीं था, बल्कि इंडोनेशिया की पारंपरिक बोट रेस पेसू जालुर (Pacu Jalur) का हिस्सा था. इस रेस में एक खास डांसर को टोगक लुआन कहा जाता है, जो टीम का हौसला बढ़ाने के लिए रेस के दौरान ऐसे डांस करता है. यह परंपरा इंडोनेशिया के रियायू इलाके में सालाना होती है. इस परंपरा और डांस की वजह से रयान अब एक सांस्कृतिक प्रतीक बन गया है.
Aura farming after getting those juicy yields pic.twitter.com/SUnQpdayym
— Credible (@crediblefin) July 9, 2025
Aura Farming क्या है और ये कैसे बना ट्रेंड?
जब से वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे औरा फार्मिंग ट्रेंड का नाम दे दिया. इसका मतलब है ऐसा डांस करना जो लोगों को एनर्जी दे और माहौल को जोशीला बना दे. इंटरनेट पर लाखों लोग अब उसी डांस को कॉपी कर रहे हैं जो रयान ने बोट पर किया था. कुछ लोग तो इसे चलते वाहनों पर भी कर रहे हैं, जो कि खतरनाक भी है. लेकिन इसका पॉपुलैरिटी लेवल इतना बढ़ चुका है कि सेलेब्रिटीज, स्पोर्ट्स प्लेयर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी इसे ट्राय कर रहे हैं.
इस बच्चे की लोकप्रियता कितनी ज़्यादा बढ़ गई है?
रयान अब सिर्फ एक आम बच्चा नहीं रहा. वह एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. उसकी पहचान अब न सिर्फ इंडोनेशिया में, बल्कि दुनिया भर में हो रही है. लोग उसे प्यार दे रहे हैं, उस पर मीम्स बना रहे हैं और उसका स्टाइल फॉलो कर रहे हैं. उसका डांस एक कल्चर मूवमेंट जैसा बन गया है. हालांकि ये ट्रेंड मजेदार और ऊर्जा से भरपूर है, लेकिन सुरक्षा भी जरूरी है. लोगों को चलती गाड़ियों या खतरनाक जगहों पर डांस करने से बचना चाहिए. असली मजा तब है जब हम इस सांस्कृतिक परंपरा की खूबसूरती को समझें और सम्मान दें.