trendingNow12845031
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पहला स्कूल डे या पहली दोस्ती? शांत बच्चे के बगल बैठकर डॉग ने जो किया, वो इंसानियत और मासूमियत की सबसे प्यारी मिसाल

Emotional Pet Video: एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग एक स्कूल के बच्चे के साथ बैठा है और प्यार से अपना पंजा उसके हाथ में रख देता है. यह छोटा सा वीडियो लोगों को भावुक भी कर रहा है और मुस्कुराने पर मजबूर भी.

 

 
पहला स्कूल डे या पहली दोस्ती? शांत बच्चे के बगल बैठकर डॉग ने जो किया, वो इंसानियत और मासूमियत की सबसे प्यारी मिसाल
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 18, 2025, 11:42 AM IST
Share

Viral Dog Video: एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग एक स्कूल के बच्चे के साथ बैठा है और प्यार से अपना पंजा उसके हाथ में रख देता है. यह छोटा सा वीडियो लोगों को भावुक भी कर रहा है और मुस्कुराने पर मजबूर भी. वीडियो में दिखाई गई मासूमियत और निश्छल प्यार ने लाखों दिलों को छू लिया है.

आखिर वीडियो में ऐसा क्या खास था?

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'Helpbezubaans' नामक यूजर ने शेयर किया था, जिसमें कैप्शन था: "स्कूल का पहला दिन: स्नैक बार कहां है?." वीडियो में एक बच्चा चुपचाप बैठा दिख रहा है, शायद स्कूल असेंबली या कक्षा के समय. उसके ठीक पास एक शांत और प्यारा डॉग बैठा है. तभी डॉग अपना पंजा उठाकर बच्चे की ओर बढ़ाता है, बच्चा भी प्यार से उसे थाम लेता है. दोनों की यह चुपचाप बॉन्डिंग देखने वालों के दिल को छू जाती है.

 

 

क्या है इंटरनेट की प्रतिक्रिया?

इस वीडियो को अब तक इंस्टाग्राम पर 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 4 लाख से अधिक लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. लोग लगातार इस पर प्यार भरे और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं यह वीडियो पूरा दिन देख सकता हूं." दूसरे ने मजाक किया, "उसकी स्लेट पेंसिल किसने ली? जल्दी दो, उसे टेस्ट के लिए देर हो रही है." एक और मजेदार कमेंट था, “तुम्हारी यूनिफॉर्म कहां है?” जो डॉग को स्कूल के छात्र की तरह मान रहा था.

क्या है इस वीडियो का असली संदेश?

कई यूजर्स ने वीडियो के इमोशनल पहलू को भी सराहा. एक कमेंट में लिखा गया, "हर स्कूल में बच्चों को जानवरों के जरिए प्यार और दया सिखाई जानी चाहिए."
एक टीचर ने लिखा, "मैं अपनी क्लास में आवारा जानवरों को बच्चों के साथ खेलने देता हूं. वो कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते." इस वीडियो ने एक बार फिर साबित किया कि जानवर बिना एक शब्द कहे भी इंसान को सुकून, दोस्ती और प्यार दे सकते हैं.

Read More
{}{}